24 न्यूज अपडेट
desk24newsupdate@gmail.com
उदयपुर। प्रार्थी पियूष टांक पिता दिलीप कुमार टांक निवासी पाखण्ड थाना नाथद्वारा जिला राजसमंद हाल कालोडा थाना बडगांव जिला उदयपुर ने रिपोर्ट पेश की थी कि जीजा गणपत टांक पिता मांगी लाल निवासी कालोडा का कालोडा में शराब का अनुझाकारी ठेका है तथा पास में ही उनका मकान व किराना की दुकान है। गांव से अक्सर जीजा जी के यहा आता हूँ और काम में सहायता करता हूँ। 27 फरवरी को जीजा जी के गांव के जगदीश पिता भुरा गमेती के बीच शराब उधार नही देने की बात को लेकर लडाई-झगड़ा हुआ था। उसके बाद दिन में करीब 12.40 बजे मै व बहिन हेमलता टांक किराना की दुकान पर बैठे हुए थे, तभी 25 से 30 लोग हमारी किराना की दुकान के अंदर घुस कर मारने दौड़े। डर कर मकान के उपर वाली मंजिल पर चले गए तो किराना का सामान बाहर फेंक दिया व दुकान में तोड़ फोड़ की। उसके बाद ये लोग हमारे शराब ठेके में घुस कर तोड फोड करते हुए शराब व बियर के कार्टून बाहर पटकर फोड़ दिए व शराब की दुकान के पिछले हिस्से में आग लगा दी। एक का नाम शंकर पिता लालु, इंद्र गमेती, लोगर गमेती, बंशी गमेती, विख गमेती निवासी कालोडा था। अन्य लोगो ने मुंह बाध रखा था इसलिए पहचान नहीं पाए। ये लोग जाते समय शराब व कैश भी लेकर चले गए और हमे जान से मारने की धमकिया भी दी। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल द्वारा घटना में शामिल आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल द्वारा घटना में शामिल आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिस पर उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर एवं चांदमल सिंगारिया पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पश्चिम के सुपरविजन में पूरणसिंह थानाधिकारी, बडगांव मय टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण में नामजद व अन्य अपराधियों का पता लगाकर 12 अभियुक्तों को आज गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गये। पुलिस ने लोगर लाल पिता माया निवासी भील बस्ती, कालोडा, बडगांव , शंकर लाल पिता लालू राम गमेती निवासी कालोडा, बडगांव, इन्द्र लाल गमेती पिता लक्ष्मण लाल निवासी कालोडा,बंशी लाल गमेती पिता माया निवासी कालोडा, वीरालाल पिता कुकाराम निवासी भूरी तलाई, कालोडा ख्यालीलाल गमेती पिता रामलाल निवासी ओडा कालोडा, बडगांव, पुष्कर लाल पिता वक्ताराम निवासी कालोडा, सुमेर लाल पिता गोरा निवासी कालोडा, लेहरी लाल गमेती पिता हमेरलाल , तुलसीराम पिता भूरालाल निवासी सुथारो की भागल, रोशन लाल पिता हजारी लाल निवासी कालोडा थाना बडगांव. लहरीलाल गमेती पिता श्री तुलसीराम निवासी कालोडा थाना बडगांव को धर दबोचा।
तोड़-फोड़ व आगजनी करने के मामले में 12 अभियुक्त गिरफ्तार

Advertisements
