24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। नाबालिग बच्चे-बच्चियों को मजदूरी के लिए गुजरात ले जाने व बेचने वाले 3 दलालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दलाल 500 और एक हजार रुपए के कमीशन के लिए 8 से 12 साल के बच्चों का सौदा करवा रहे थे। गुजरात बॉर्डर से सटे चार जिलों उदयपुर, डूंगरपुर, सिरोही और बांसवाड़ा से यह कारनामे हो रहे थे। उदयपुर रेंज आईजी और एसपी के निर्देशन में टीम ने कार्रवाई की। मंगलवार को 2 एजेंट मोतीलाल और बंशीलाल को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया है। पिंडवाड़ा पुलिस ने तीसरे दलाल को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है किएजेंट मोतीलाल और बंशीलाल कमीशन लेकर बच्चों को मजदूरी के लिए गुजरात भिजवा रहा था। मोतीलाल (40) पुत्र कन्हैयालाल उदयपुर के फलासिया थाना क्षेत्र के धमाणा गांव का है व बंशीलाल (32) पुत्र कन्हैयालाल उसका भाई है जो सुखेर में फैक्ट्री में काम करता है। फलासिया थाना पुलिस ने 12 जनवरी को बंशीलाल और मोतीलाल के खिलाफ मानव तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज किया। उदयपुर पुलिस ने 2 एजेंट को गिरफ्तार किया है। वहीं सिरोही जिले के पिंडवाड़ा डीएसपी भंवर और स्वरूपगंज थानाधिकारी कमल सिंह ने तीसरे दलाल लादूराम उर्फ आकाश पुत्र वालाराम भील निवासी केर को गिरफ्तार कर लिया। चौथे नाबालिग दलाल को संरक्षण में लेकर पाबंद किया है।
बच्चों को लीज पर बेचने वाले तीन दलाल पकड़े, उदयपुर आईजी के निर्देश पर कार्रवाई

Advertisements
