Site icon 24 News Update

प्रतापगढ़ में ट्रक के डीजल टैंक से 41 करोड़ की ब्राउन शुगर बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

Advertisements

24 news update. pratapgadh. राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में 41 करोड़ रुपए मूल्य की ब्राउन शुगर (क्रूड) जब्त की गई है। तस्करों ने इसे ट्रक के डीजल टैंक में एक स्पेशल बॉक्स बनाकर छिपाया था। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान तीन तस्करों को गिरफ्तार किया, जबकि दो फरार हैं। यह कार्रवाई रविवार देर रात प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र में की गई।


🔹 मामले की प्रमुख बातें

बिंदुविवरण
बरामद ड्रग्स20 किलो 800 ग्राम ब्राउन शुगर (क्रूड)
कीमत41 करोड़ रुपए
तस्करी का तरीकाट्रक के डीजल टैंक में विशेष बॉक्स बनाकर छिपाया गया था
गिरफ्तार तस्कर1. लड्डू उर्फ घनश्याम वैरागी (34)
2. पुष्कर लाल मीणा (34)
3. पुष्कर लाल तेली (48)
फरार तस्करदो अन्य आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी
कार्रवाई की जगहप्रतापगढ़-मंदसौर रोड, प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र
समयरविवार रात 12 बजे पुलिस नाकाबंदी के दौरान पकड़ा गया

🔹 कैसे हुई तस्करों की गिरफ्तारी?


🔹 एसपी का बयान और जांच की दिशा

प्रतापगढ़ एसपी विनीत बंसल के अनुसार,
✅ पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है।
✅ पता लगाया जा रहा है कि ड्रग्स कहां से लाई गई और कहां भेजी जानी थी।
✅ यह मामला बड़े ड्रग्स रैकेट से जुड़ा हो सकता है।


🔹 प्रतापगढ़ में लगातार हो रही है ड्रग्स तस्करी

Exit mobile version