24 News Update जयपुर । प्रतापगढ़ जिला पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक कुख्यात तस्कर की करीब 1 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति फ्रीज कर दी है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन चक्रव्यूह’ के तहत की गई।
पुलिस के अनुसार तस्कर घनश्याम उर्फ लड्डू पुत्र नारायण दास बैरागी (34), निवासी पलथान थाना रठांजना, हाल तिलक नगर प्रतापगढ़ ने ब्राउन शुगर की तस्करी से अवैध कमाई कर आलीशान मकान, ट्रक और लग्जरी कार खरीदी थी।
20 करोड़ की ब्राउन शुगर पकड़ी थी
एसपी आदित्य ने बताया कि 16 फरवरी 2025 को प्रतापगढ़ पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को रोका। जांच में उसके गुप्त डीज़ल टैंक से 20 किलो 820 ग्राम ब्राउन शुगर क्रूड बरामद हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 20 करोड़ रुपये आंकी गई। इस मामले में ट्रक चालक, तस्कर घनश्याम उर्फ लड्डू और खलासी पुष्करलाल मीणा को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह मणिपुर से ब्राउन शुगर लाकर प्रतापगढ़, मंदसौर और मारवाड़ सहित विभिन्न क्षेत्रों में तस्करी करता था।
अवैध कमाई से बनाई थी संपत्ति
गहन वित्तीय जांच में सामने आया कि घनश्याम ने इस धंधे से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की। उसने प्रतापगढ़ के तिलक नगर में 60 लाख रुपये का आलीशान मकान, करीब 20 लाख का टाटा ट्रक और लगभग 20 लाख रुपये की फॉर्च्यूनर कार खरीदी थी।
ऐसे हुई कार्रवाई
पुलिस की विस्तृत रिपोर्ट भारत सरकार के कॉम्पिटेंट अथॉरिटी और एडमिनिस्ट्रेटर (सफेमा एवं एनडीपीएस एक्ट), नई दिल्ली को भेजी गई। अथॉरिटी ने 16 सितंबर 2025 को प्रस्ताव को मंजूरी दी और आरोपी की संपत्ति को फ्रीज करने का आदेश जारी किया।

