Site icon 24 News Update

*पैडल टू जंगल का आठवां संस्करण बांसवाड़ा में*

Advertisements



*टीम ने बांसवाड़ा में देखी तैयारी*

उदयपुर 5 दिसंबर। ग्रीन पीपल सोसाइटी उदयपुर के तत्वावधान में पैडल टू जंगल का आठवां संस्करण बांसवाड़ा जिले के प्राकृतिक स्थलों के बीच 21 और 22 दिसंबर को आयोजित होगा। प्रकृति के बीच साइकिल के माध्यम से रोमांच का एहसास करते इस आयोजन के तहत 2 दिनों तक साइकिल यात्री बेणेश्वर चाचा कोटा माही डैम और जिले के वन्य क्षेत्र का भ्रमण करेंगे और प्रकृति का लुत्फ उठाएंगे।
बांसवाड़ा जिले के नैसर्गिक इलाकों  के बीच साइकिलिंग के इस रोमांच की तैयारी का जायजा लेने के लिए समिति के अध्यक्ष राहुल भटनागर सेवानिवृत्त आईएएस विक्रम सिंह और सेवानिवृत्त उपवन संरक्षक प्रतापसिंह चूंडावत ने गुरुवार को बांसवाड़ा जिले का दौरा किया और यहां चाचा कोटा बेणेश्वर, माही डैम आदि स्थानों पर इस रोमांच भरी  यात्रा के लिए रूट मेप को तैयार किया।  भटनागर ने बताया कि 21 और 22 दिसंबर को इस रोमांचक आयोजन के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियाँ जारी है।

Exit mobile version