Site icon 24 News Update

पूर्व विधायक का भतीजा नकल करके बना एसआई, हरियाणा की गैंग से 20 लाख में लिया था पेपर, अब तक 50 ट्रेनी गिरफ्तार

Advertisements

24 न्यूज अपडेट जयपुर। सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में लगता है पूरी दाल की काली थी। हर रेंक पर पेपर लीक करके पास होने वाला बैठ गया और ट्रेनिंग करने पहुंच गया। नौकरी पक्की होने ही वाली थी। ये गंदी मछलियां सिस्टम में आ जातीं तो ना जाने क्या होता? वैसे सवाल यह भी है कि रैकेट बरसों से चल रहा हैं ना जाने कितनी गंदी मछलियां सिस्टम में आकर उसको गंदा करचुकी है। बहरहाल ताजा मामला चौंकाने वाला है। सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक मामले में नया खुलासा हुआ है। पेपर राजस्थान के साथ ही हरियाणा की गैंग के पास भी पेपर गया था इसका खुलासा हुआ हैं हरियाणा की गैंग ने लाखों रुपए लेकर एसआई भर्ती परीक्षा का पेपर अभ्यर्थियों को बेचा था। याने खरीददारों की लिस्ट अब और ज्यादा बड़ी दिखाई दे रही है। गिरफ्तार आरोपी ट्रेनी एसआई से पूछताछ में हरियाणा गैंग के पास पेपर होने का खुलासा हुआ। तीन ट्रेनी एसआई ने हरियाणा की गैंग से 20-20 और 40 लाख रुपए में पेपर खरीदा था। इनमें अलवर के किशनगढ़बास के पूर्व विधायक रामहेत यादव का भतीजा नीरज यादव निवासी राजदोकी (अलवर) , रेणू कुमारी चौहान निवासी कोलिला (अलवर), मोनिका जाट निवासी नूनिया गोठड़ा (झुंझुनूं) और सुरजीत सिंह यादव निवासी हरदास का बाग, अजीतगढ़ (नीमकाथाना) शामिल है। पूछताछ के दौरान मोनिका ने कबूला कि 40 लाख रुपए देकर एक परिचित से हरियाणा की गैंग से पेपर खरीदा था। सुरजीत और नीरज ने 20-20 लाख रुपए देकर एसआई भर्ती परीक्षा का पेपर लिया। आरोपी नीरज अलवर के किशनगढ़बास के पूर्व विधायक रामहेत यादव का भतीजा है। रेणू 2006 बैच की कॉन्स्टेबल है, जो जयपुर कमिश्नरेट में नियुक्त थी। एसआई भर्ती 2021 में रेणू का अजमेर के सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एग्जाम सेंटर आया था। उसने नकल करके एग्जाम पास किया। अब एसओजी की टीम हरियाणा सहित विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर रही है। एसआई भर्ती 2021 में पेपर लीक के मामले में एसओजी अब तक 50 ट्रेनी एसआई और पेपर लीक गैंग से जुड़े 30 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। अभी भी कई ट्रेनी एसआई एसओजी के रडार पर चल रहे हैं।

Exit mobile version