Site icon 24 News Update

पेपरलीक मामले में आरपीएससी पूर्व मेम्बर राईका के बेटा-बेटी आरपीए से पकड़े

Advertisements

24 न्यूज अपडेट.जयपुर। सब इंस्पेक्टर भर्ती-2021 के पेपर लीक के मामले में एसओजी की ओर से 5 ट्रेनी एसआई को डिटेन किया गया है। अब तक 37 ट्रेनी एसआई गिरफ्तार हो चुके हैं। इनसे एसओजी मुख्यालय में पूछताछ चल रही है और जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है। जिनको पकडा गया है उनमें राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के पूर्व सदस्य रामू राम राईका के बेटा-बेटी भी शामिल है। उनके सलेक्शन के समय भी राईका पर कई लोगों ने धांधली करने का आरोप भी लगाया था। रामू राम राईका जुलाई 2018 से जुलाई 2022 तक आरपीएससी के सदस्य रहे थे। एसओजी की ओर से शनिवार को राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) से यह कार्रवाई की गई। ट्रेनी एसआई को हिरासत में लिया गया। इनमें आरपीएससी के पूर्व सदस्य की बेटी शोभा राईका और बेटा देवेश राईका शामिल है। अब तक नहीं बताया गया है कि उनकी पेपर लीक में भूमिका थी या फिर डमी के रूप में किसी को बिठाकर एग्जाम दिलाया था। पकड़े गए कुल पांच आशार्थियों में से राईका की बेटी सहित दो महिला ट्रेनी सब इंस्पेक्टर भी शामिल है। आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामू राम राईका ने बेटा-बेटी को हिरासत में लेने पर कहा कि राजनीतिक द्वेषतावश यह कार्रवाई की जा रही है। वह आयोग के पूर्व सदस्य है, इसलिए कार्रवाई कर रहे हैं। कहीं कोई गलत नहीं है, यदि गलत हो तो फांसी पर चढ़ा देना। आपको बता दें कि सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 में राईका की बेटी शोभा को 5वीं और बेटे देवेश को 40वीं रैंक मिली थी। अब तक 37 चयनित ट्रेनी एसआई और पेपर लीक गैंग से जुड़े 30 लोग गिरफ्त में आए हैं और कई ट्रेनी एसआई एसओजी के रडार पर चल रहे हैं। सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 पेपर लीक मामले में एसआईटी ने 6 मार्च को पहली बार आरपीए से 14 ट्रेनी एसआई को पकड़ा था।एडमिट कार्ड की फोटो, परीक्षा के दौरान की गई वीडियोग्राफी और उपस्थिति रजिस्टर में किए हस्ताक्षरों की एफएसएल जांच के बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया था। जोधपुर कमिश्नरेट के सदर बाजार थाने में तैनात कॉन्स्टेबल अभिषेक बिश्नोई को भी गिरफ्तार किया था। अभिषेक बिश्नोई एसआई भर्ती परीक्षा में पास हुआ था, लेकिन उसने जॉइन नहीं किया था। 8 जून को तीन महिला ट्रेनी एसआई समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।एक प्लाटून कमांडर थीं। महिला ट्रेनी एसआई को आरपीए और जोधपुर के मंडोर स्थित ट्रेनिंग सेंटर से पकड़ा गया था।

Exit mobile version