24 न्यूज अपडेट. जयपुर। अब तक 50 ट्रेनी पकड़े जा चुके हैं और आरपीए में ट्रेनिंग पर चल रहे अन्य लगभग सभी रडार पर है। रोज गिरफ्तारियां हो रही हैं व नए खुलासे हो रहे हैं। एसआई भर्ती परीक्षा अब राजस्थान का सबसे बड़ा भर्ती स्कैंडल बनता जा रहा है। जितनी जांच उतने नए खुलासे, उतने नए नाम। कोई ओर नहीं, कोई छोर नहीं। ताजा खबर ये है कि तीन एसआई शुक्रवार को राजस्थान पुलिस अकादमी ट्रेनिंग सेंटर की दीवार फांदकर भाग गए। इसके साथ ही 3 अन्य ट्रेनी एसआई छुट्टी लेकर फरार हो गए। इनके नामों का खुलासा पेपर लीक करने वाली बीकानेर की पोरव कालेर गैंग ने किया था। फरार सभी छह ट्रेनी एसआई की तलाश में एसओजी टीम दबिश दे रही है। एसओजी बता रही है कि दीवार कूदकर भागने वाले ट्रेनी एसआई में 7वीं रैंक के अभय सिंह, 87वीं रैंक के भागीरथ और 144वीं रैंक के शंकर लाल हैं। छुट्टी लेकर फरार हुए ट्रेनी एसआई मोनिका जाट की 34वीं रैंक, गोविंदराम बिश्नोई की 39वीं रैंक और प्रियंका गोस्वामी की 102 वीं रैंक है। एसओजी ने जून में पोरव कालेर, प्रवीण कुमार बिश्नोई, दिनेश चौहान और नरेशदान को गिरफ्तार किया था। पेपर लीक करने वाले बीकानेर की पोरव कालेर गैंग ने पूछताछ में इन ट्रेनी एसआई के नामों का खुलासा किया था। बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से भाग गए हैं या भगाए गए हैं। यदि वहां सिक्योरिटी के इंतजाम नहीं है तो फिर कहां पर होंगे?? एसओजी एसआई भर्ती परीक्षा 2021 के मामले में अब तक 50 ट्रेनी एसआई और पेपर लीक गैंग से जुड़े 30 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। कई ट्रेनी एसआई एसओजी के रडार पर चल हैं। अभी कुछ दिन पहले ही डमी अभ्यर्थी बनकर कईयों की परीक्षा देने वाली वर्षा बिश्नोई को कोटा में एक पीजी से गिरफ्तार किया था जहां वो नाम बदल कर स्टूडेंट बनकर फरारी काट रही थी। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के पूर्व सदस्य रामू राम राईका, उसके बेटे देवेश राईका और बेटी शोभा राईका की गिरफ्तारी हो चुकी है जो मास्टरमाइंड था। तत्कालीन आरपीएससी मेंबर बाबूलाल कटारा पहल से जेले में है। ऐसे में अब तक इस पूरी की पूरी परीक्षा का ही रद्द नहीं करना भी कई सवाल खड़े कर रहा है।
एसआई भर्ती पेपरलीक : तीन दीवार फांदकर, तीन छुट्टी लेकर आरपीए ट्रेनिंग सेंटर से भागे, बीकानेर की गैंग ने किया था इनके नामों का खुलासा, बड़ा सवाल-पुलिस अकादमी से भाग गए या भगाए गए???

Advertisements
