24 न्यूज अपडेट. कैकड़ी जिलें के सावर थाने क्षेत्र पिपलाज-खेड़ा गांव के मध्य स्थित खेड़ा माता (चामुन्डा माता) मंदिर ग्राम में दिनांक 28/11/24 व 2411/24 को मध्य रात्रि में” किसी अज्ञात व्यक्ति ने मंदिर परिसर में रख दान-पान का डबल लोक तोड़कर रुपये करीब 25000/- (अक्षरे पच्चीस हजार लगभग 2 चुरा कर ले गए। मंदिर परिसर में लगे केमरो’ मे घटनाक्रम में व्यक्ति को फुटेज में साफ नजर आ रहा हैं वारदात यानि दान पात्र टूटने की 6-7 बारपूर्व कि उक्त मंदिर में चोरी की मे घटना हो चुकी है। लेकिन आज तक कोई चोरी का खुलासा हुआ है अत: इस घटना का खुलासा करवा कर हम सब ग्राम वासियो को संतुष्ट करावे।अभी भी दान पात्र टूटा हुआ पड़ा है। घटना की जानकारी सुबह 7.15 बजे पुजारी की गोपाल कुमावत ने मंदिर कमेटी को फोन के माध्यम से सूचना दी जिस पर गांव के सभी ग्रामीण वहां पहुंचे मंदिर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरा की फोटो चेक करने पर पता चला कोई अज्ञात व्यक्ति जो रात्रि करीबन ढ़ाई बजे घटना को अंजाम देते हुए पाया गया परंतु सागर पुलिस थाने में हम सभी कमेटी के द्वारा लिखित शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद भी घटना घटने के चार दिन बाद भी अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई ना आरोपी को पकड़ा गया जिससे कमेटी वह ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है ग्रामीणों का कहना है कि अगर सावर थाना पुलिस प्रशासन दो दिन में चोर को गिरफ्तार ना नहीं करती है तो हम धरना प्रदर्शन करेंगे और मामले को जल्द से जल्द खुलासा करवाने की हमारी मांग पूरी करें और आरोपी को सबसे सख्त सजा दी जावे
पिपलाज-खेड़ा स्थित खेड़ा माता (चामुन्डा माता) मंदिर चोरी घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश सावर थाने के ऊपर कारवाही ने करने का आरोप

Advertisements
