24 न्यूज अपडेट. बांसवाड़ा। रमेश पिता तेजिया डामोर उम्र 38 साल निवासी खाण्डियादेव थाना आंबापुरा ने बमुकाम मोर्चरी एमजीएच बासवाडा में 30 दिसंबर को लिखित रिपोर्ट दी कि शाम करीब 7 बजे वह अपने भाई नारायण डामोर के घर पर था। इतने में भाई नारायण का लडका वासू पिता नारायण जाति डामोर निवासी खाण्डियादेव का मोटरसाइकिल लेकर घर पर आया जिससे भाई नारायण ने कहा कि तूं सुबह का मोटरसाईकिल लेकर गया था जो अब आ रहा है। इतना कहते हि वासू गुस्से में आ गया व अपने ही पिता नारायण के सिर में तीन-चार लट्ठ जोर-जोर से मारे जिसे भाई नारायण के सिर से खून निकलने लगा। भाई जमीन पर गिर गया। भाई नारायण का बीच बचाव किया मगर वासू, नहीं माना व भाई नारायण के साथ सिर में लट्ठ से वार कर वासू वहां से भाग गया। भाई नारायण को इलाज हेतु प्राईवेट वाहन से सरकारी अस्पताल एमजीएच बांसवाडा लाये जहां भाई नारायण पिता तेजिया जाति डामोर निवासी खाण्डियादेव की मौत हो गई। रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 304/2024 धारा 103(1) बी.एन.एस. मे दर्ज कर अनुसधान मन थानाधिकारी रामरूप मीना द्वारा प्रारम्भ किया गया। अपराध की गंम्भीरता को देखते हुये हर्षवर्धन अग्रवाला आईपीएस पुलिस अधीक्षक बासवाडा द्वारा अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार करने के आदेश हुए। राजेश भारद्वाज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे गोपीचन्द मीणा आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत्त बांसवाडा के निकट पर्यवेक्षण मे मन थानाधिकारी रामरूप मीना के नेतृत्व में टीम गठित की गई।अभियुक्त की गिरप्तारी के प्रयास शुरू किये गये। मुखबिरी तंत्र को मजबूत कर, तकनिकी सहायता से अभियुक्त की सरगर्मी से तलाश की गई। 2 जनवरी को अभियुक्त वासू की तलाश कर बाद पुछताछ गिरप्तार किया गया जिससे गहनता से अनुसंधान जारी है।
टीम में शामिल सदस्य-
1 रामरूप मीना पु.नि. थानाधिकारी थाना आंबापुरा।
2 श्री प्रवीणसिह एएसआई साईबर सैल पुलिस अधीक्षक कार्याल्य बासवाडा।
3 श्री विशालसिह हैड कानि 182 थाना आंबापुरा।
4 श्री मुकेशचन्द्र हैड कानि 805 थाना आंबापुरा
5 श्री भागचन्द कानि 207 थाना आंबापुरा।
8. श्री दिग्पालसिह कानि 831 थाना आंबापुरा
7. श्री विकास कानि 885 थाना आंबापुरा।
पिता ने कहा- तूं सुबह का मोटरसाईकिल लेकर गया था, अब आ रहा है… सुनते ही बेटे ने कर दी पिता की हत्या

Advertisements
