उदयपुर। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत उदयपुर ने पर्यावरण बचाने के लिए पक्षीयो के लिए 500 परिंडे एवं पशूओं को पा. नी पिलाने 50 टंकियों का वितरण गुलाब बाग़ पार्क मे सुबह आने वाले महिलाओ एवं पुरुषो को वितरण किये गये l इस पुण्य कार्य को देखकर सुबह आने वाले लोगो ने ग्राहक पंचायत संगठन की तारीफ़ करते हुए संगठन से जुड़ने की बात कही l यह जानकारी पंचायत के जिला मंत्री शिव कुमार शर्मा ने देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यावरण प्रमुख राजेंद्र जेन एवं अध्यक्षता पंचायत के महानगर नारायण पंचोली ने की l मुख्य अतिथि राजेंद्र जेन ने प्रकृति को बचाने के लिए प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की बात कही l कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नारायण पंचोली ने पानी का उपयोग आवश्यकता के अनुसार करने का अनुरोध किया l इस कार्यक्रम मे महानगर मंत्री करण सिंह कटारिया, सूर्यप्रकाश पालीवाल,सी. पी. शर्मा,विष्णुशंकर जोशी, संगीता जेन, अरुणा कटारिया,आयुषी जेन,हिमांशु, शांतिलाल वेलावत समाज सेवी आदि उपस्थिति होकर सहयोग किया l
पक्षीयो के परिंडे एवं पशुओं के लिए टंकिया वितरित

Advertisements
