————————-
उदयपुर l विश्व पर्यावरण दिवस पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की बैठक पंचायत के प्रांत संगठन मंत्री की अध्यक्षता मे आयोजित हुई l इस बैठक मे पर्यावरण को बचाने हेतु पौधे रोपण करना, पानी को आवश्यकता के अनुसार उपयोग करना एवं प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने आदि पर विस्तार से चर्चा हुई l यह जानकारी पंचायत के जिला सचिव नारायण पंचोली ने देते हुए बताया कि इस मे परिंडे वितरण, पौधा रोपण कार्य मे विशेष योगदान देने पर पंचायत के पर्यावरण प्रमुख राजेंद्र जेन को सम्मानित किया गया l पंचायत के प्रांत संगठन मंत्री राकेश पालीवाल ने *हर घर -शपथ पत्र भर* कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमे शहरी क्षेत्र,मुख्य बाजार की सड़को पर छायादार, फलदार, ओषधियों के पौधे लगाने के लिए एक फार्म भरवाया जाएगा जिसमे उसे बड़े करने की जिम्मेदारी घर या दुकानदार को शपथ देकर दी जायेगी जिससे पर्यावरण को बचाने मे ग्राहक पंचायत अपनी भूमिका निभायेगा l इसमे पंचायत के जिला अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा ने पानी के उपयोग करने के बारे मे बताया l बैठक मे करण सिंह कटारिया,हरिशंकर तिवारी,मांगीलाल भोई, नरपत सिंह कुमावत, रमेश जोशी, त्रिलोक शर्मा, डॉ. कुणाल आमेटा, सत्यनारायण प्रजापत, गोपाल पालीवाल सूर्यप्रकाश पालीवाल, शंकरलाल तेली, केलास सोनी आदि शामिल थे l
ग्राहक पंचायत ने पर्यावरण दिवस पर लिया संकल्प

Advertisements
