Site icon 24 News Update

ग्राहक पंचायत ने पर्यावरण संरक्षण हेतु बांटे परिंडे, पहलगाम घटना के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Advertisements

24 News Update उदयपुर। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत संगठन द्वारा पर्यावरण संरक्षण और पक्षियों के लिए पेयजल की व्यवस्था के उद्देश्य से शनिवार को 500 परिंडों का वितरण किया गया। यह आयोजन सीए सर्कल, सेक्टर-14 पर संपन्न हुआ। संगठन ने प्रत्येक घर तक पक्षियों के लिए जल सुविधा पहुंचाने का संदेश दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सविना थाने के सीआई अजय सिंह उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के प्रांत मंत्री राकेश पालीवाल ने की। पर्यावरण सेवा के इस संकल्प के साथ ही, हाल ही में पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में शहीद हुए लोगों को मोमबत्ती प्रज्वलन और गुलाब की पंखुड़ियां अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं के प्रति संवेदना प्रकट की।
कार्यक्रम का संचालन शिव कुमार शर्मा ने किया।
इस मौके पर पंचायत के जिला सचिव नारायण पंचोली ने बताया कि संगठन न केवल उपभोक्ता अधिकारों के लिए कार्य करता है, बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय उत्तरदायित्वों को भी प्रमुखता देता है। कार्यक्रम में हरिशंकर तिवारी, महिला मंत्री हरि देवी, संगीता जैन, कर्ण सिंह कटारिया, रमेश जोशी, फतेहलाल पारिक, गोरर्धन वीरवार, नरेन्द्र जोशी, देवेन्द्र माथुर, विजय बहादुर रायजाड़ा, कृष्ण गोपाल त्रिवेदी समेत अनेक पदाधिकारियों और सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

Exit mobile version