उदयपुर l अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा जगदीश चौक मे 500 परिंडो का वितरण किया गया l इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि गोपाल जोशी पार्षद, वि. अतिथि दिनेश मकवाना एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के प्रांत संगठन मंत्री राकेश पालीवाल ने की l यह जानकारी पंचायत के जिला मंत्री नारायण पंचोली ने देते हुए बताया कि ग्राहक पंचायत ने आज परिंडो का वितरण समापन किया गया l इसमें पर्यावरण के लिए पंचायत ने 5000 परिंडे वितरण करने का लक्ष्य रखा था l इस कार्यक्रम मे गोपाल जोशी ने पंचायत के द्वारा ग्राहकों के हित्तो की रक्षा के लिए संघर्ष कर पक्षीयो के लिए भी पर्यावरण कार्य करने की तारीफ़ की l इस कार्यक्रम मे पंचायत के जिला अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा, करण सिंह कटारिया, मांगीलाल भोई, हरिशंकर तिवारी, रमेश जोशी,राजेंद्र जेन सत्यनारायण प्रजापत, सूर्यप्रकाश पालीवाल, फतहलाल पारिक, राजेंद्र स्वर्णकार, नरेंद्र आमेटा, विष्णु जोशी, महिला संगठन मंत्री संगीता जेन, नरेंद्र जोशी, किशन सालवी, वीरेंद्र जेन आदि उपस्थित थे l
पक्षियों के लिए 500 परिंडे वितरण

Advertisements
