ब्रेकिंग छोड़ो, वीडियो सहित पूरी खबर देखो….( खबर इसी न्यूज लिंक पर लगातार अपडेट की जा रही है….)
24 न्यूज अपडेट उदयपुर। उदयपुर के सुखेर थाना इलाके के सेलिब्रेशन मॉल के पीछे न्यू मॉर्डन कॉम्प्लेक्स में लूट की सनसनीखेज वारदात हो गईं है। कल रात को घर के सदस्यों को बेहोश कर नेपाली मूल की महिला नौकर ने अपने साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया। बताया गया कि घर के 4 सदस्यों को बेहोश करने के बाद बदमाशों ने लूट की वारदात की। संजय गांधी, शिल्पा गांधी 18 साल की बेटी, 12 साल के बेटे के साथ वारदाता हुई है। संजय गांधी बिजनेसमैन हैं। एसपी योगेश गोयल, एडिशनल एसपी उमेश ओझा, हिमांशुसिंह राजावत, कैलाश खटीक आदि मौके पर हैं। घर पर ही काम करने वाले नेपाली मूल की नौकरानी और उसके साथी सीसीटीवी में दिखाई दिए हैं। सबसे पहले लूट करने वालों ने परिवार के सदस्यों को बेहोंश किया उसके बाद घर की तिजौरी आदि को तोड़ कर घर में रखा कीमती सामान, जेवर आदि लेकर फरार हो गए। कितना नुकसान हुआ इसका अंदाजा लगाया जा रहा है। परिवार के सदस्यों को कैसे बेहोंश किया गया इसकी भी जांच की जा रही है। पडोसियों की सजगता से बडा हादसा टल गया है। सुबह जब पडोसियों ने परिवार की एक बच्ची को बंधी हुई अवस्था में करहाते देखा तो वे स्तब्ध रह गए। तुरंत मदद को दौड़े व उसके बाद पुलिस को सूचित किया। पुलिस की मौजूदगी में बेहोशी की अवस्था में सभी को हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। पुलिस के आला अधिकारी हॉस्पिटल पहुंचे हैं व मामले की जांच में जुटे है।ं घर में लूट के समान की जानकारी भी परिवार के सदस्यों के होंश में आने के बाद हो पाएगी। एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई है व गहन जांच करके सुबूत जुटाए जा रहे हैं। पड़ोसी विवेकसिंह राजावत जो खुद पुलिस में अधिकारी हैं, उन्होंने बताया कि सुबह 5 बजे बाहर निकले तो पडोसी की बच्ची हाथ पांव से बंधी हुई दिखी व सोई सोई मम्मी-मम्मी चिल्ला रही थी। बच्ची कीचड में सन्न थी। कपडे व प्लास्टिक से हाथ बंधे हुए थे। वे कैंची लेकर आए व उसे मुक्त किया। पुलिस को बुलाया, सभी सोसायटी के सदस्यों की मौजूदगी में पुलिस के साथ उपर जाकर देखा तो पति पत्नी अचेत अवस्था में थे। उनको झकझोर कर जगाया गया। छोटा बेटा बिल्कुल अचेत था। सबको नीचे लाकर सबने मिल कर हॉस्पिटल पहुंचाया। अभी वो ठीक है खतरे से बाहर हैं। चार संदिग्ध सीसीटीवी में दिख रहे हैं। एक महिला मेड सर्वेंट के रूप में नेपाली मूल की महिला डेढ से दो महीने से काम कर रही थी। उस पर शक जा रहा है। दो जने सबसे पहले एक बार में पौने बारह व दो साढे बाहर बजे रात को अंदर घुसे जो सीसीटीवी में दिख रहा हैं। अंदर एक तिजोरी तोड दी गई व उसे साफ कर दिया गया। एक की चाबी व पासवर्ड के लिए लिए बच्ची को खूब टार्चर किया गया। वे अपने साथ बडे बडे चाकू व पेचकस आदि लेकर आए थे। पूरी तैयारी के साथ आए थे। बच्ची नाल में घिसटती हुई नीचे आई।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.