भीम विधायक हरिसिंह रावत और राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने वितरित किए नियुक्ति पत्र
प्रतिभावान बच्चों को सौंपे टैबलेट
24 न्यूज़ अपडेट राजसमंद, 12 दिसंबर। भीम विधायक हरिसिंह रावत, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी एवं जिला प्रमुख रतनीदेवी जाट के आतिथ्य में अणुव्रत विश्व भारती सभागार में गुरुवार को एक भव्य युवा एवं रोजगार उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के 334 नव नियुक्त कार्मिकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
इसके साथ ही राज्य सरकार की ओर से कक्षा 8वीं, 10वीं एवं 12वीं के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को निशुल्क टैबलेट वितरित किए गए। इस विशेष कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा जयपुर में आयोजित राजस्थानी समारोह का लाइव प्रसारण किया गया, जिसे सभी उपस्थित लोगों ने बड़े उत्साह के साथ देखा। इस दौरान जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, एसडीओ बृजेश गुप्ता, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी आदि मौजूद रहे।
इस उत्सव का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करना और विद्यार्थियों को प्रौद्योगिकी के प्रति प्रेरित करना था। कार्यक्रम में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में आम जनता ने भाग लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजकों और सभी संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद दिया गया।
राज्य स्तरीय समारोह में राज्यभर में 125000 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई, 75325 विद्यार्थियों को टूल किट, 23100 को टेबलेट, 21000 बालिकाओं को स्कूटी वितरित की गई।

