Site icon 24 News Update

16वां रोजगार मेला: प्रधानमंत्री मोदी 12 जुलाई को देंगे 51 हजार से अधिक नियुक्ति पत्र, राजस्थान के चार शहरों में होगा आयोजन

Advertisements

24 News Update नई दिल्ली/जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को देशभर के लगभग 51,000 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। यह नियुक्तियाँ केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में की गई हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित होने वाले इस 16वें रोजगार मेले के अंतर्गत प्रधानमंत्री सुबह 10 बजे नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे और नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी करेंगे। देशभर में यह कार्यक्रम 47 स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है।
राजस्थान के चार शहरों में आयोजन, 742 अभ्यर्थियों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र
राजस्थान में यह रोजगार मेला जयपुर, अजमेर, बीकानेर और जोधपुर में आयोजित किया जाएगा। इनमें कुल 742 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे, जिनमें से रेलवे विभाग के 585 अभ्यर्थी शामिल हैं — इनमें 294 अभ्यर्थियों को प्रत्यक्ष रूप से, जबकि 291 को डिजिटल माध्यम से नियुक्तियाँ दी जाएंगी। इनके अलावा डाक विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उच्च शिक्षा, वित्त, गृह मंत्रालय, सांस्कृतिक मंत्रालय तथा पुलिस विभाग में चयनित अभ्यर्थियों को भी इस मेले के तहत नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।
जयपुर में कार्यक्रम का आयोजन
जयपुर में 16वां रोजगार मेला कांस्टिट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान, सत्य विहार, विधायक नगर, लालकोठी में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। साथ ही कार्यक्रम में सांसद राव राजेन्द्र सिंह (जयपुर ग्रामीण), विधायक गोपाल शर्मा (सिविल लाइंस), जयपुर ग्रेटर की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर, वरिष्ठ अधिकारीगण और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
युवाओं के लिए सशक्तिकरण का अवसर
यह रोजगार मेला प्रधानमंत्री की रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। सरकार को आशा है कि यह मेला युवाओं के सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में उनकी भागीदारी को सशक्त बनाएगा।
विभिन्न तकनीकी पदों पर हुई भर्ती
देशभर के नवनियुक्त अभ्यर्थियों को रेलवे के विभिन्न विभागों जैसे संकेत एवं दूरसंचार, इंजीनियरिंग, यांत्रिक, बिजली, कैरिज वर्कशॉप, लोको वर्कशॉप, इलेक्ट्रीक वर्कशॉप आदि में तकनीशियन पदों पर नियुक्त किया गया है। साथ ही, भारत सरकार के अन्य मंत्रालयों में भी विभिन्न पदों पर नियुक्तियाँ की गई हैं।
‘कर्मयोगी प्रारंभ’ के माध्यम से प्रशिक्षण
नवनियुक्त कर्मचारियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ नामक ऑनलाइन उन्मुखीकरण पाठ्यक्रम के माध्यम से प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। यह सभी विभागों में कार्य प्रारंभ करने वाले नए कर्मचारियों के लिए एक मॉड्यूल आधारित सशक्तिकरण कार्यक्रम है।

Exit mobile version