*राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिप्रेक्ष्य में असंख्य युवाओं के उच्च शिक्षा के स्वप्न को साकार कर रहा है निम्स : डॉ. बीएस तोमर, चैयरमेन निम्स विश्वविद्यालय*
जयपुर, 2 मई, विख्यात शिक्षण समूह निम्स विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ. बीएस तोमर ने आज राज्यपाल श्री कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंटवार्ता की एवं पुष्प गुच्छ भेंट राज्यपाल का स्वागत किया। इस अवसर पर निम्स हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. पंकज सिंह, डॉ. दीपक नाथिया, निदेशक फॉरेन एकेडमिक अफेयर्स भी उनके साथ थे। डॉ. बीएस तोमर ने राज्यपाल श्री मिश्र को नाम नवनिर्मित निम्स कैंसर हॉस्पिटल के उद्घाटन का भी निमंत्रण दिया। इस अवसर पर *डॉ. बीएस तोमर ने संवाद के दौरान* निम्स विश्वविद्यालय के अकादमिक कार्य योजनाओं, नवाचार, वर्तमान प्रगति स्थिति, शैक्षणिक प्रकल्पों से भी अवगत कराया। संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान में निम्स विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन अकादमिक उत्कृष्टता के साथ सफलता के नए आयाम स्थापित कर रहा है। उच्च शिक्षा में गुणवत्ता निर्धारण एवं उल्लेखनीय कार्य, विश्वविद्यालय में लागू नवाचार एवं अभिनव कार्यक्रम, नवप्रवर्तन योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उत्कृष्टता के साथ उच्च शिक्षा के उन्नयन हेतु किए गए सार्थक प्रयास एवं शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार एवं अर्जित उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए हम निम्स विश्वविद्यालय को अंतराष्ट्रीय स्तर पर सीरेमौर बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। मुझे खुशी है कि निम्स प्रदेश में उच्च मानको की स्थापना के साथ विद्यार्थियो के करियर निर्माण में नित नए आयाम स्थापित कर रहा हैं। जो विश्वविद्यालय की अकादमिक उत्कृष्टता में वृद्धि कर रहे हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिप्रेक्ष्य में कार्य करते हुए अपनी अकादमिक उत्कृष्टता के साथ प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश भर के अग्रणी विश्वविद्यालयों में निम्स अपनी ख्याति अर्जित कर चुका हैं।
*निम्स हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. पंकज सिंह ने कहा कि* प्रदेश में उच्च शिक्षा के गुणवत्ता निर्धारण और विभिन्न पाठ्यक्रमों को वैश्विक पहचान और अंतराष्ट्रीयकरण की दिशा में निम्स दुवारा अनुकरणीय मानक निधारित किए गए है, जो विश्वविद्यालय की अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ा रहे हैं। अकादमिक उत्कृष्टता के साथ गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के सिद्धांत में दृढ़ विश्वास रखने वाला निम्स विश्वविद्यालय मानव संसाधनों और नैतिक मूल्यों को विकसित करके, उनके नेतृत्व गुणों, अनुसंधान संस्कृति और नवीन कौशल को बढ़ावा देकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के मार्ग पर निरंतर अग्रसर है। विश्वविद्यालय शोध-अनुसंधान, नवाचार के माध्यम से युवाओं के कौशल विकास के नवीन अवसर का सृजित कर रहा है। निम्स विश्वविद्यालय विभिन्न रोजगार परक पाठ्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश के उच्च शिक्षा के विद्यार्थियों को सर्वांगीण अकादमिक विकास के असीमित अवसर प्रदान कर रहा हैं। जिससे प्रदेश के असंख्य युवा विद्यार्थी रोजगार नियोजन के स्वर्णिम अवसर प्राप्त कर लाभान्वित हो रहे हैं। वैश्विक स्तर पर ख्याति अर्जित करने के साथ आज निम्स विश्वविद्यालय देश विदेश के विद्यार्थियों की पहली पसंद बन गया है।
*डॉ. दीपक नाथिया, निदेशक फॉरेन एकेडमिक अफेयर्स* ने कहा निम्स को अंतरराष्ट्रीय छात्रों ने अपने अध्ययन की प्राथमिकता में शामिल किया है। जिससे दिन प्रतिदिन अंतरराष्ट्रीय छात्रों की प्रवेश में वृद्धि हो रही है। देश की राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 के अनुरूप भविष्य में भारत की उन्नति और शैक्षणिक विकास के लिए उच्च शिक्षा का अंतराष्ट्रीयकरण किया जाना अत्यंत आवश्यक हैं। इससे न केवल शिक्षा के स्तर में सुधार होगा बल्कि वैश्विक संदर्भ में विद्यार्थी भी सशक्त होंगे और उच्च शिक्षा के अंतराष्ट्रीय मंच पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। अंतराष्ट्रीयकरण से विदेशी विद्यार्थियों को विश्व स्तरीय शिक्षा सुलभ होगी और अनुसंधान के असीमित अवसर प्राप्त होंगे जिससे उन्हें अन्य देशों के शैक्षणिक, सांस्कृतिक और सामजिक अंतर को समाप्त करने में मदद मिलेगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.