24 न्यूज अपडेट. नेशनल डेस्क। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को सरेंडर करने के लिए राज्य सरकार की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है। नक्सलवाद की कमर तोड़ने और बस्तर के भटके समाज की मुख्य धारा से वापस जोडने के इस अभियान के तह छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने रायपुर में यह बड़ा ऐलान किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि जो नक्सली सरेंडर करेंगे, उन्हें सरकार हर महीने 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि हम शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं नक्सलियों से अपील है कि वे सरेंडर कर दें। लाल आतंक का रास्ता छोड़ मुख्य धारा में आए। जो नक्सली सरेंडर करेगा उसे हर महीने 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता के साथ ही कई अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी। पांच जिलों में स्किल डेवलपमेंट सेंटर खोले गए हैं. भवन तैयार है. यहां सरेंडर करने वाले नक्सलियों को रखा जाएगा। भोजन मुफ्त दिया जाएगा. प्रतिमाह 10 हजार रुपये दिए जाएंगे. नक्सलियों के ऊपर जो इनाम घोषित हैं उनको वो इनाम की राशि दी जाएगी. जो हथियार नक्सली लेकर आएंगे उनको हथियार का पैसा दिया जाएगा. उनको जमीन का प्लॉट दिया जाएगा. सरेंडर करने वाले नक्सलियों को पीएम आवास योजना का लाभ भी दिया जाएगा.
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि हम नक्सलियों से आग्रह करते हैं कि वह हथियार छोड़कर मुख्य धारा में आए. हम एक भी गोली नहीं चलाने चाहते हैं. नक्सली बंदूक के बल पर विकास कार्य न रोंके. सरेंडर नक्सलियों को लेकर हमने कई सुविधाएं देने की तैयारी की है। हम नहीं चाहते हैं कि हिंसा हो. हम एक भी गोली नहीं चलाना चाहते हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.