24 न्यूज़ अपडेट सलूंबर। पटेल समाज में प्रतिभाओं की कमी नहीं है आवश्यकता है सिर्फ उनको निखारने की सही दिशा निर्देश देने की ये विचार छपन क्षेत्रीय डांगी पटेल समाज करियर काउंसलिंग सेमिनार के अवसर पर मुख्य वक्ताओं ने व्यक्त किया वक्ताओं ने विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए बालक बालिकाओं को अपने भविष्य को कैसे उज्जवल बनाया जाए उसको लेकर विस्तार से जानकारी दी गई इस मौके पर 56 क्षेत्र के दर्जनों गांव के सैकड़ो की संख्या में युवाओं व अभिभावकों ने भाग लिया कुलदेवी माताजी मंदिर परिसर सल्लाडा में पहली बार आयोजित सेमिनार को लेकर समाज के युवाओं में खासा उत्साह देखा गया सुबह से ही युवा अपने अभिभावकों के साथ माताजी के मंदिर परिसर में पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाने लगे देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या में युवाओं की उपस्थिति दर्ज हो गई । मुख्य मार्गदर्शन के रूप में पंकज पटेल एमबीएआईआईएम, प्रकाश पटेल बीएससी बीएड, मनीष पटेल B.Ed बीपीएड, खेमराज पटेल व्याख्याता भूगोल द्वारा बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में किस तरह आगे बढ़ा जाए और अपना भविष्य कैसे सुरक्षित किया जाए उसको लेकर विस्तार से जानकारी दी कार्यक्रम का आयोजन कुलदेवी मां अंजना डांगी पटेल सेवा संस्थान के तत्वाधान में किया गया था संस्थान के अध्यक्ष नाथूलाल पटेल ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौतम लाल पटेल ,डूंगर लाल पटेल मेवाड़ डेरी डूंगरपुर , मोडीराम पटेल दर्जनपुरा, सहित विभिन्न चौकलौ के उपाध्यक्षो के साथ-साथ केंद्रीय कार्यकारिणी कमेटी के सदस्यो के साथ समाज के मौतबीर और युवाओं ने भाग लिया कार्यक्रम का संचालन धुलीराम पटेल नारायणपुर द्वारा किया गया
नई पहल : – विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसलिंग की दी जानकारी,पटेल समाज ने कि नई शुरुआत शिक्षा के क्षेत्र में आगे आने का लिया संकल्प

Advertisements
