24 न्यूज अपडेट सलूंबर। समाज का सर्वांगीण विकास समाज में व्याप्त कुरीतियों को उखाड़ फेंकने पर ही संभव है उक्त विचार मुलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सुरखंड खेड़ा चौखले व भामाशाहों के सहयोग से नवनिर्मित भवन के उद्घाटन के अवसर पर समाज के वक्ताओं द्वारा व्यक्त किये वक्ताओं ने समाज जनों को संबोधित करते हुए कहा कि अपना समाज हर क्षेत्र में विकास करने में सक्षम है परंतु कुरीतियों के आडंबर के चलते अपना समाज का विकास नहीं हो पा रहा हैं इसलिए सभी समाज जनों ने एक स्वर में कहा कि समाज को नशा मुक्त, शिक्षा व राजनीतिक क्षेत्र में संगठित होकर आगे आने का आहवान किया
इस मौके पर सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा ने डांगी समाज के समाज जनों को संबोधित करते हुए कहा कि सलूंबर क्षेत्र में कहीं पर भी विकास की कमी नहीं आने दी जाएगी उन्होंने मुलेश्वर महादेव मंदिर पर चौमुखी विकास करने का समाज जनों को वादा किया उदयपुर सरस डेयरी के अध्यक्ष डालचंद डांगी ने संबोधित करते हुए कहा कि हर दूध उत्पादक परिवार को डेरी की ओर से मिलने वाली हर सुविधाओं दी जाएगी साथ ही उन्होंने पशुओं के लिए पौष्टिक आहार के लिए भी क्षेत्र में भंडारण खोलने का वादा किया डूंगरपुर मेवाड़ डेरी के अध्यक्ष डूंगर लाल पटेल , नाथूलाल मायर , हीरालाल चावंड हीरालाल डगिरा ,वर्दी चंद डांगी पूजा लाल पटेल, ईश्वर लाल कोठारी भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज चौबिसा सहित कई वक्ताओं ने भी संबोधित किया इस अवसर पर पांच चौखले के प्रमुख धुलजी भिंड व समाज के मुखियाओ द्वारा सुरखंड खेड़ा चौखले के मुखिया के उत्तराधिकारी के रूप में शरत पटेल को पगड़ी पहना कर जिम्मेदारी सौपी गई कार्यक्रम को लेकर समाज में खासा उत्साह देखने को मिला सुबह से ही लोगों का आना शुरू हो गया देखते ही देखते मंदिर परिसर में हजारों की संख्या में समाज जन एकत्रित हो गए अंत में सामूहिक महाप्रसाद ग्रहण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यक्रम का संचालन सुरखंड खेड़ा चौखले के नवयुवक मंडल द्वारा किया गया
समाज में व्याप्त को कुरितियो को उखाड़ फेंकने का लिया निर्णय विधायक ने क्षेत्र में सर्वांगीण विकास करने का किया वादामुलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में डांगी समाज के नवनिर्मित भवन का हुआ उद्घाटन

Advertisements
