24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। द रेडिऐंट एकेडमी की ओर से हाल में घोषित जेईई मेन, जेईई एडवान्सड़, नीट (यूजी) 2024, व (सीए.सीएस), में सफल रहे विद्यार्थियों के सम्मान में रविवार को शुभ केसर गार्डन व रिसोर्ट में बधाई व पारितोषिक वितरण समारोह विजय-2024 का आयोजन किया गया। चयनित विद्यार्थियों को रेडिऐंट एकेडमी की तरफ से लेपटॉप, मोबाईल व सर्टिफिकेट दिये गये व विद्यार्थियों व अभिभावक को मेडल व उपरना पहनाये गये। शुभारम्भ माँ सरस्वती की वंदना से हुआ। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री, सहकारिता एवं उड्डयन मंत्री गौतम दक व विशिष्ट अतिथि एमडीएस स्कूल के ट्रस्टी डॉ. आर.सी.सोमानी एवं पुष्पा सोमानी रहे। अन्य अतिथियों में नाना लाल वाया (पार्षद), अनिल जोशी (सामाजिक उद्यमी), शिल्पा पामेचा (पार्षद), राकेश जैन (पार्षद), सिद्धार्थ शर्मा (मडंल अध्यक्ष) उपथित थें।
एमडीएस स्कूल के निदेशक डॉ. शैलेंद्र सोमानी ने कहा कि आज उदयपुर पूरे देश में अपनी पहचान बना रहा है जिसमें रेडिऐंट एकेडमी का महत्वपूर्ण योगदान है। रेडिऐंट एकेडमी के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगी परिक्षाओं जैसे जेईई (मेन), जेईई (एडवान्सड) व कॉमर्स (सीए/सीएस) में ऑल इंडिया रेंक देकर अखिल भारत में उदयपुर शहर का नाम स्वर्णिम अक्षरों से दर्ज कराया है। संस्थान के प्रबंधन व शिक्षकगणों को बधाई देते हुए कहा कि रेडिऐंट एकेडमी प्रतिवर्ष जेईई, नीट में बहुत ही शानदार परिणाम दे रहा है। समारोह में मंत्री गौतम दक ने कहा कि उदयपुर शिक्षा के क्षेत्र में नयीं उपलब्धियाँ कायम कर रहा है। उन्होंने ईशा कोठारी को 720/720 अंक लाने पर बधाई दी व ईशा के अभिाभावक को भी इस उपलब्धि पर बधाई दी और कहा ईशा ने उदयपुर का नाम रोशन किया है। पहले उदयपुर से बहुत कम डॅाक्टर और इंजीनियर बनते थे। विद्यार्थियों पर पढ़ाई का प्रेशर बढ़ा है। आज के दौर हर अभिभावक चाहता है कि मेरा पुत्र/पुत्री डॉक्टर इंजीनियर बने इसी प्रयास को आगे बढ़ाने के लिए द रेडिऐंट एकेडमी निरतंर प्रयासरत है और हर साल नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। उन्होंने रेडिऐंट एकेडमी के निदेशक व फैकल्टी टीम को भी बधाई दी।
समारोह में द रेडिऐंट एकेडमी के निदेशक एवं फिजिक्स हेड कमल पटसारिया ने कहा कि जेईई (मेन), जेईई (एडवान्सड) में विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है एवं बताया कि संस्थान उदयपुर संभाग में सर्वोच्च रैंक एवं सर्वाधिक सलेक्शन देने वाला एकमात्र संस्थान है। वह कहा कि रेडिऐंट एकेडमी अपने ही रिकॉड हर साल तोड़ रहा है। वह आने वाले समय में नये कीर्तिमान स्थापित स्थापित करेगा।
द रेडिऐंट एकेडमी निदेशक जम्बू जैन, नितिन सोहाने व शुभम गालव ने कहा कि संस्थान के विद्यार्थियों जो उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है, उसके लिये उदयपुर आज पूरे भारत वर्ष में विश्व विख्यात हो चुका है। इस शुभअवसर पर उन्होने सभी विद्यार्थियों द्वारा अर्पित सफलता के लिये प्रशंसा की।
इस समारोह में निम्न विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।
नीट (यूजी) में 2024 में ईशा कोठारी (एमडीएस स्कूल) को ऑल इंडिया प्रथम रेंक लाने पर रेडिऐंट एकेडमी द्वारा 1,11,111 रूपये का चेक प्रदान किया। गार्गी यादव, प्रतीक जिंदल, नमन लोढ़ा, विरेन्द्र सिंह, ईशाना चैधरी, धु्रव सैनी, दिव्या टेलर, वर्षा मेघवाल आदि विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।
जेईई एडवान्सड 2024 में सुलक्ष बडाला (एमडीएस स्कूल) ने ऑल इंडिया रेंक एआईआर-111 प्राप्त कर उदयपुर से प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इन चयनित विद्यार्थियों में अक्षत शुक्ला, आदित्य चैहान, शॉनिक जैन, सोमिल पितलिया, जय मिक्षा, एन्जल सिंघवी, तनिश पोरवाल, कृष्ण देव सिहं चुण्डावत, जयंत मालवी़, लक्ष जैन, काव्य शाह, रोहन वया, काव्या जैन, ग्रंथ कोठारी, गुंतेश कोठारी, लक्ष्य धाकड़, चिराग रंगवानी, शौर्य बाबेल आदि को विद्यार्थियो को सम्मानित किया।
जेईई टॉपर सुलक्ष बडाला, अक्षत शुक्ला, आदित्य चैहान को रेडिऐंट एकेडमी द्वारा लेपटॉप दिया गया।
कॉमर्स डिवीजन में पलाकश पोखरना, नैतिक जैन, कृष्णा पूर्बिया, वर्षाली जोशी, अजय पानेरी आदि विद्यार्थियों को पुरस्कुत किया गया।
कार्यक्रम के अन्तर्गत चयनित विद्यार्थियो के अभिभावकों ने भी अनुभव बताये। जिसके अन्तर्गत जेईई एडवान्स उदयपुर टॉपर रहने वाले सुलक्ष बडाला व में अक्षत शुक्ला ने सम्बोधित करते हुए बताया कि द रेडिऐंट एकेडमी की फैकल्टी काफी सर्वश्रेष्ठ है, उनके अथक प्रयासों से ही रेडिएंट एकेडमी का परिणाम बहुत अच्छा रहा है। आदित्य चौहान ने भी अपने विचार व्यक्त किया ओर कहा कि रेडिएंट एकेडमी में नियमित टेस्टिंग एवं डाउट क्लास के पश्चात यह स्थान हासिल किया है। हर्ष ने यह भी बताया कि रेडिएंट एकेडमी का स्टडी मटेरियल सर्वश्रेष्ठ है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.