Site icon 24 News Update

तुम बिना और न दूजा…आस करूं में किसकी……जलदाय विभाग के दफ्तार में सद्बुद्धि यज्ञ, कर्मचारी बोले-निजीकरण हुआ तो पानी के बिल बढ़ जाएंगे,,,,, जनता को लग जाएगी चपत

Advertisements

24 न्यूज अपउेट उदयपुर। उदयपुर के पीएचईडी कार्मिको ने आज संयुक्त संघर्ष के बैनर तले पटेल सर्कल स्तिथ जलदाय विभाग के बाहर पर सद्बुद्धि यज्ञ किया। दरहसल जलदाय विभाग को और कार्यों को Rwwsc को हस्तांतरित किया जा रहा है। इसके विरोध में जलदाय विभाग के कार्मिको ने आंदोलन शुरू किया।कर्मचारियों ने विभाग के निजीकरण से होने वाले नुक़सान से अवगत करवाया। कर्मचारियों का कहना है कि निजीकरण से विभाग को भारी ऋण के तले दबना पड़ेगा। कार्मिको के वेतन पर भी असर पड़ेगा जिसके चलते उनके परिवार की आजीविका पर भी संकट आ सकता है। साथ ही आमजन को भी भारी नुकसान उठाना पड़ेगा । बिलो में भी भारी बढ़ोतरी की जाएगी। विभाग के कर्मचारियों ने पुरज़ोर तरीक़े से इस प्रस्तावित निर्णय को निरस्त करने की बात कही ।

Exit mobile version