Advertisements
24 News Update. पिंडवाड़ा। पिंडवाड़ा के जलदाय विभाग के परिसर में लगे नीलगिरी के पेड़ों की कटाई कर उनको तीन ट्रकों में भरकर उदयपुर भेजे जाने की खबर मिली है। सूत्रों के अनुसार इन पेड़ों का सौदा एक ठेकेदार से लाखों में किया गया। हालांकि यह जांच का विषय है। मामले में जलदाय विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि पेड़ कटवाने से पहले प्रशासन से अनुमति ली गई थी। दूसरी ओर उपखंड अधिकारी मनसुख डामोर ने स्पष्ट किया कि पिंडवाड़ा प्रशासन से ऐसी कोई अनुमति जारी नहीं की गई है। अनुमति को लेकर विभागीय अधिकारी और स्थानीय प्रशासन के बयानों में विरोधाभास सामने आने से पूरे प्रकरण पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय स्तर पर लोग इसकी जांच की मांग कर रहे हैं कि बिना अनुमति के कैसे परिसर में लगे नीलगिरी के पेड़ों की कटाई कर उन्हें लाखों में बेचा गया।

