Site icon 24 News Update

ढिकोला दौलतपुरा के काश्तकारों ने खरीफ वर्ष 2024 के फसल अतिवृष्टि से नष्ट होने को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट शाहपुरा. जिला मुख्यालय पर ढिकोला एवं दौलतपुरा ग्राम पंचायत के काश्तकारों ने अतिवृष्टि से फासले खराब होने से एवं बीमा कंपनी के प्रतिनिधित्व द्वारा सर्व नहीं करने को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन अतिरिक्त कलेक्टर सुनील कुमार पुनिया को ज्ञापन सोपा जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत ढिकोला दौलतपुरा केकाश्तकारों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत बैंक एवं ग्राम सेवासहकारी समिति के द्वारा के.सी.सी. धारकों ने खरीफ फसल वर्ष 2024 में उडद,
मक्का व ज्वार फसलों का एग्रीकल्चर बीमा कम्पनी में बीमा करवा गयाऔर
खरीफ 2024 में अतिवृष्टि होने के कारण समस्त फसलोंमें 15 दिनों से लगातार खेतों में पानी भर जाने से समस्त फसलें खेतों मे ही गलकर सड गयी है । एवं फडकों के काटने से भी फसलों में अत्यधिक नुकसानहुआ है। इसके लिए बीमा कम्पनी के प्रतिनिधी को फोन करके अवगत करायाकिन्तु बीमा कम्पनी के प्रतिनिधी ने खराब हुई फसलों के सर्वे के लिए मना कर
दिया गया एवं बीमा कम्पनी के द्वारा जो टॉलफ्री नम्बर पर कोई कॉल नहीं जाती है। ग्राम पंचायत ढिकोला दौलतपुरा के काश्तकारों को फसलों में अतिवृष्टि के कारण खराब हुई फसलों का फसल बीमा क्लेमदिलाने की पुरजोर से मांग की गई इस मौके पर सरपंच आशा देवी ,ओमप्रकाश वैष्णव, भंवरलाल बलाई देवी लाल, दुर्गा लाल, देवकिशन ,नजीर मोहम्मद , श्रवण भट्ट, भेरूलाल शर्मा एवं ग्रामवासी मौजूद रहे

Exit mobile version