24 न्यूज अपडेट. नेशनल डेस्क। लोकसभा चुनावों के बाद मंडल की कमंडल विचारधारा के आगे मंदी पड़ती धार को तेज करने के लिए भाजपा की ओर से व खास तौर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की aओर से दिया गया नया नारा ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ अब आरएसएस का भी वैचारिक ब्रह्मास़्त्र बन गया है। मथुरा के गऊ ग्राम में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हिंदू समाज एकता में नहीं रहेगा तो आजकल की भाषा में बंटेंगे तो कटेंगे हो सकता है। उन्होंने कहा- समाज में अगड़ा-पिछड़ा, जाति-भाषा में भेद करेंगे तो हम कटेंगे। इसलिए एकता जरूरी है। हिंदू समाज की एकता लोक कल्याण के लिए है। वह सबको सुख प्रदान करेगी। हिंदुओं को तोड़ने के लिए शक्तियां काम कर रही हैं। आगाह करना जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि हम सार्वजनिक संगठन हैं। हमारी किसी के साथ खींचतान नहीं। हम भाजपा, कांग्रेस, उद्योगपति सभी लोगों से मिलते हैं। हम चाहते हैं कि समाज में नफरत न हो। अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक के बाद आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि हिंदू समाज अपनी रक्षा करे और संगठित होकर रहे। वायनाड में लैंडस्लाइड हुई। 1000 स्वयंसेवक सेवा के लिए उतरे। हिंदू-मुस्लिम सबकी सामान रूप से मदद की गई। मुस्लिम लोगों की मृत्यु हुई तो उनकी मान्यताओं के अनुसार स्वयंसेवकों ने उनका अंतिम संस्कार किया।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में जब संविधान बचाओ व आरक्षण के नाम पर गोलबंदी की गई व विपक्षी दलों को इसमें कामयाबी मिल गई। आयोध्या सीट तक पर भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ गया तब नया नारा बंटोगे तो कटोगे गढ़ा गया। इसको हाल ही में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहली बार 27 अगस्त को आगरा में एंडोर्स किया व कहा कि राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं। राष्ट्र तभी सशक्त होगा, जब हम एक होंगे। बांग्लादेश में देख रहे हैं न, वो गलतियां यहां नहीं होनी चाहिए…बंटेंगे तो कटेंगे। एक रहेंगे-नेक रहेंगे। इसके बाद पहले इसे भाजपा के कैडर में व्यापक रूप से अपनाया गया व सोशल मीडिया पर आईटी सेल ने इसको खूब धार देकर परखा। जब नारा टेस्टेड ओके हो गया तो दो महीने पहले महाराष्ट्र में एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसको अपनाया व कहा कि – उनका वोट बैंक तो एक रहेगा, लेकिन बाकी लोग आसानी से बंट जाएंगे। हमें याद रखना है कि अगर हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.