24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. जिला स्तर पर पब्लिक और निजी हब साइट्स के प्रशिक्षण का आयोजन MAMTA-HIMC द्वारा SAATHII और जिला टीबी सेल के सहयोग से गोल्डन जुबली, एमएलएसयू गेस्ट हाउस, बप्पा रावल ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बाल टीबी उन्मूलन की दिशा में प्रभावी कदम उठाना था। इस अवसर पर माननीय सीएमएचओ डॉ. एस.एल. बामनिया ने सभी पब्लिक एवं निजी संस्थान के बाल रोग विशेषज्ञ , चिकित्सा अधिकारी और नर्सिंग स्टाफ को बाल टीबी उन्मूलन और राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (NTEP) के लक्ष्यों की सफलता में अपना योगदान देने का आह्वान किया । जिला टीबी अधिकारी डॉ. अशुतोष कुमार सिंघल ने प्रतिभागियों को टीबी रोग और उसके बोझ पर व्यापक जानकारी दी।डब्ल्यूएचओ कंसल्टेंट डॉ. अशुतोष शर्मा ने टीबी की समस्या के महत्व और इसकी व्यापकता पर प्रकाश डाला। राज्य तकनीकी प्रबंधक (ममता-एचआईएमसी) डॉ. नितिन वर्मा ने प्रतिभागियों को ग्लोबल फंड टीबी प्रोजेक्ट की रणनीतियों और इसकी रूपरेखा से अवगत कराया।तकनीकी सत्र में आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. भूपेश जैन और हिरणमगरी सैटेलाइट हॉस्पिटल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश जैन ने प्रतिभागियों को बाल टीबी के दिशा-निर्देशों और उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में पब्लिक एवं निजी संस्थान के बाल रोग विशेषज्ञ , चिकित्सा अधिकारी और नर्सिंग स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और बाल टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को साकार करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.