Advertisements
उदयपुर। चुनाव आयोग ने 1 बजे तक के आंकडे जारी कर दिए हैं। इसमें झाड़ोल सबसे आगे चल रहा है। यहां पर 46.27 प्रतिशत मतदान हुआ है तो सलूंबर सबसे पीछे है। यहा ं पर अब तक केवल 37. 69 प्रतिशत ही वोट पडे है। खेरवाडा में 41.51, गोगुंदा में 39.40, आसपुर में 42.47 प्रतिशत, उदयपुर सिटी में 37.10 प्रतिशत, उदयपुर ग्रामीण में 4.58 प्रतिशत, धरियावद में 42.39 प्रतिशत वोट पडे हैं।

