Site icon 24 News Update

ज्वेलरी की दुकान से 5 लाख के गहने चोरी, चोर तिजारे काटने के लिए गैस कटर लाए थे, दुकान में तिजोरी थी ही नहीं, गैस कटर, मौके पर ही छोड़ गए

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ के मंडफिया थाना क्षेत्र में देर रात को एक ज्वेलरी की दुकान में चोरी हो गई। बताया गया कि ज्वेलर शाम को 7 बजे दुकान बंद कर घर गए व सुबह वापस लौटे तो शटर का ताला टूटा मिला। दुकान में भी सामान बिखरा हुआ था। चोर बॉक्स में ज्वेलरी निकाल कर बॉक्स को 50 मीटर की दूरी पर छोड़ कर भाग गए। पुलिस ने बताया कि चिकारड़ा बस स्टैंड पर आदर्श ज्वैलर्स के नाम से एक दुकान है। दुकान के मालिक मीठालाल (54) पुत्र रामेश्वर लाल सोनी ने बताया कि शाम 7 बजे वह अपनी दुकान बंद कर शटर का ताला लगाकर घर चले गए थे। सुबह जब वापस दुकान पहुंचे तो देखा की दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है और शटर भी टेढ़ा हो रहा है। अंदर जाकर देखा तो दुकान में सभी सामान बिखरा पड़ा हुआ था। चेक करने पर 5 किलो चांदी के गहने और सोने के भी लगभग 40 ग्राम गहने गायब थे। उन्होंने बताया कि कल 5 लाख का नुकसान हुआ है। सीसीटीवी फुटेज में दो चोर नजर आए हैं जो गैस कटर लेकर आए दिख रहे हैं। गैस कटर से तिजोरी काटने की योजना थी मगर दुकान में तिजोरी थी ही नहीं। ऐसे में गैस कटर को दुकान के बाहर छोड़कर चले गए। दोनों रेनकोट पहन के आए थे। बताया जा रहा है कि इनके दोस्त भी कहीं आसपास छिपे हुए थे। पुलिस को घटनास्थल के पास के मकान के छत पर गुटखा के पैकेट मिले हैं। मीठालाल सोनी ने बताया कि सुबह आसपास जब सामान ढूंढ रहे थे तो पता चला कि 50 मीटर की दूरी पर गहनों के खाली डिब्बे सड़क पर ही पड़े थे। शटर के ताले भी चोरों ने लोहे के सरिया से तोड़ा।

Exit mobile version