Site icon 24 News Update

जबर्दस्त खुलासा : श्मसान में युवती का शव जलाने वाला निकाल लिव-इन पार्टनर

Advertisements

बड़ी क्षेत्र में किराए के मकान में विनोद के साथ रह रही थी

24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। उदयपुर के बड़गांव थाना क्षेत्र में 11 फरवरी की रात मदार श्मशान में एक युवती की अधजली लाश मिली थी। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका का लिव-इन पार्टनर ही उसका हत्यारा निकला।

मृतका और आरोपी की पहचान

उदयपुर के एसपी योगेश गोयल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम विनोद कुमार टांक (35), पुत्र शांति लाल है। मृतका की पहचान आरती कुमारी, पुत्री जितेंद्र सिंह, निवासी जैतपुर, साउथ दिल्ली के रूप में हुई। आरती उदयपुर के बड़ी क्षेत्र में किराए के मकान में विनोद के साथ रह रही थी।

हत्या की वजह

विनोद एक शराब के ठेके पर सेल्समैन का काम करता था। आरती उस पर शादी का दबाव बना रही थी, लेकिन विनोद उसके खर्चे उठाने में सक्षम नहीं था। आए दिन पैसों की मांग से परेशान होकर उसने आरती से छुटकारा पाने के लिए उसकी हत्या कर दी।

घटना विवरणजानकारी
घटना की तारीख11 फरवरी
घटनास्थलमदार श्मशान, उदयपुर
मृतका का नामआरती कुमारी (27) उर्फ परवीन, निवासी बदरपुर (दिल्ली)
आरोपी का नामविनोद कुमार टांक (35), पुत्र शांति लाल, निवासी बड़ी गांव (उदयपुर)
रिश्तालिव-इन पार्टनर
हत्या का कारणशादी का दबाव और आर्थिक तंगी
हत्या का तरीकागला दबाकर हत्या, शव जलाने का प्रयास
अपराध के बाद की गतिविधिशव को कार में डालकर मदार श्मशान लाया, पेट्रोल डालकर जलाया और फरार हो गया
पुलिस जांच200+ सीसीटीवी फुटेज और 100+ मोबाइल नंबरों की जांच
सबूतघटनास्थल के पास संदिग्ध क्रेटा कार की गतिविधि
गिरफ्तारीपुलिस ने विनोद को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने हत्या स्वीकार की
शव की स्थितिआधा जला हुआ, ग्रामीणों ने आग बुझाई
मृतका का पेशाएस्कॉर्ट सर्विस में कार्यरत
आरोपी का पेशाएस्कॉर्ट सर्विस से जुड़ा
जांच टीमएसपी योगेश गोयल, डीएसपी कैलाश चंद्र, थानाधिकारी पूरण सिंह राजपुरोहित और अन्य पुलिसकर्मी

हत्या की वारदात

एडिशनल एसपी उमेश ओझा के अनुसार, 11 फरवरी को विनोद कार से आरती के घर गया। मौका देखकर उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद लाश को कार में डालकर मदार श्मशान ले गया, जहां उसने पेट्रोल डालकर लाश को जलाने की कोशिश की और फरार हो गया।

पुलिस जांच और आरोपी की गिरफ्तारी

थानाधिकारी पूरण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि लाश बुरी तरह जल चुकी थी, जिससे शिनाख्त करना मुश्किल हो गया था। पुलिस ने 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज और 100 से अधिक मोबाइल नंबरों की जांच की। मदार श्मशान के पास एक संदिग्ध क्रेटा कार देखी गई, जिससे पुलिस विनोद तक पहुंची। जांच में पता चला कि वह एक महिला के साथ लिव-इन में रह रहा था, लेकिन महिला लापता थी। सख्ती से पूछताछ करने पर विनोद ने हत्या की बात कबूल ली

जांच में शामिल पुलिस टीम

इस केस को सुलझाने में डीएसपी कैलाश चंद्र, थानाधिकारी पूरण सिंह राजपुरोहित, कांस्टेबल रिकेश जाखड़, वीरेंद्र सिंह, सुरेंद्र जाखड़ और सवाई सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Exit mobile version