24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। जनवरी-2025 के दूसरे सप्ताह में राजस्थान एलिजिबिलिटी टेस्ट याने कि रीट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को रीट के आयोजन का फिर से जिम्मा दिया गया है। जो परीक्षार्थी इस परीक्षा में अच्छे अंक लाएंगे, उनको शिक्षक भर्ती लेवल प्रथम व द्वितीय परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा। शिक्षा संकुल में गुरुवार को शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि परीक्षा के पैटर्न में राजस्थान लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन बोर्ड की तर्ज पर बदलाव किए गए हैं। पेपर में चार की जगह ओएमआर शीट में पांच ऑप्शन दिए जाएंगे। किसी सवाल के जवाब के लिए चार की जगह पांच विकल्प होंगे। ऐसे में अगर कोई अभ्यर्थी चारों विकल्प नहीं भरता है, तो उसे पांचवां विकल्प भरना होगा। ऐसा नहीं करने पर नंबर कट जाएंगे। अगर किसी अभ्यर्थी ने 10 फीसदी से अधिक सवालों के जवाब में पांचों विकल्प में से एक भी नहीं चुना तो अयोग्य घोषित हो जाएगा। 10 सवालों तक आंसर शीट में कोई ऑप्शन नहीं भरा तो भी नेगेटिव मार्किंग कर दी जाएगी। हम ओएमआर शीट पर अभ्यर्थी के रोल नंबर के साथ उसकी फोटो भी लगाई जाएगी। जिलेवार पात्रता परीक्षा होगी, जिससे नकल और धांधली से रोका जा सके। इसको लेकर जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। रीट का सर्टिफिकेट 3 साल के लिए मान्य होता है। ऐसे में 3 साल तक आयोजित होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में रीट पास कर चुका उम्मीदवार आवेदन कर सकता है।
रीट के बाद होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा- राजस्थान की भजनलाल सरकार अपने वादों के अनुरूप काम कर रही है। हमारी सरकार युवाओं को रोजगार का वादा कर सत्ता में आई थी। हर साल एक लाख पदों पर भर्ती करने का हमने फैसला किया है। रीट के बाद शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन कर प्रदेश में खाली चल रहे शिक्षकों के पदों को भरा जाएगा।
जनवरी में होगी रीट परीक्षा, आरपीएससी की तर्ज पर हर प्रश्न के हों पांच विकल्प, निगेटिव मार्किंग नहीं होगी

Advertisements
