Site icon 24 News Update

रीट का आवेदन महाकुंभ कल से, 27 फरवरी को होगा, 15 जनवरी लास्ट डेट; करीब 12 लाख फार्म की उम्मीद

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. अजमेर। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा याने कि रीट -2024 के लिए आवेदन का महाकुंभ कल से आरंभ हो रहा है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को नोटिफिकेशन जारी किया था। परीक्षा 27 फरवरी को 16 दिसंबर से 15 जनवरी फामर्म भरे जाएंगे। पहली बार बीएड-डीएलएड फर्स्ट ईयर के विद्यार्थी भी रीट में शामिल हो सकते हैं। अब तक रीट वही दे सकता था, जिसने या तो बीएड-डीएलएड पास कर ली हो या बीएड-डीएलएड के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत हो। लेकिन पहली बार बीएड-डीएलएड प्रथम वर्ष के विद्यार्थी भी परीक्षा देंगे। लेकिन, अध्यापक भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि तक अध्यापक बनने के लिए जरूरी सारी क्वालिफिकेशन और एजुकेशन लेनी होगी। अभ्यर्थियों को चार की जगह ओएमआर शीट में पांच ऑप्शन मिलेंगे पांचवा आप्शन इनमें से कोई नहीं होगा। पांच विकल्प नहीं भरेंगे तो नंबर कट जाएंगे। किसी ने 10 फीसदी से अधिक सवालों के जवाब में पांचों विकल्प में से एक भी नहीं चुना तो अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। याने नकल को सरकारी स्तर पर नहीं रोक पा रहे हैं और परेशान विद्यार्थियों को पांचवें विकल्प के रूप में कर रहे हैं। पहली पारी में एग्जाम सुबह 10 बजे से साढे़ 12 बजे तक होगा और दूसरी पारी में एग्जाम ढाई बजे से पांच बजे तक होगा। परीक्षा का आयोजन जिला मुख्यालय पर ही होगा। जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति का गठन होगा और अतिरिक्त जिला कलेक्टर नोडल ऑफिसर होंगे।

Exit mobile version