Site icon 24 News Update

रीट की करो तैयारी : 1 दिसंबर से आवेदन, फरवरी में परीक्षा, तीन महीने बाद रिजल्ट

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर्स याने की रीट की तारीख आ गई है। 1 दिसंबर से आवेदन शुरू हो जाएंगे व फरवरी में परीक्षा की संभावना है। तीन महीने में रिजल्ट आ जाएगा। इससे पहले साल 2022 में रीट की विज्ञप्ति जारी की गई थी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर 25 नवंबर से पहले विज्ञप्ति जारी करेगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मीडिया से कहा कि प्रदेश के लाखों अभ्यर्थी पिछले लंबे से रीट का इंतजार कर रहे हैं। हमारी सरकार ने भी रीट कराने का वादा किया था। 25 नवंबर से पहले रीट की विज्ञप्ति जारी की जाएगी। 1 दिसंबर से आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू होगी। साल 2022 में आयोजित हुई रीट की तरह ही शुल्क वसूला जाएगा, जिसमें पात्र अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन कर सकेंगे। दिलावर ने कहा कि फिलहाल शिक्षा विभाग में खाली चल रही पोस्ट के साथ ही टीचर्स की पदोन्नति के बाद पदों की संख्या का रिव्यू किया जा रहा है। जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। उसके बाद ही पता चल सकेगा कि राजस्थान में टीचर्स के कुल कितने पद फिलहाल खाली है। उसके आधार पर ही शिक्षक भर्ती की जाएगी। शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने कहा कि इस बार रीट में अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट में चार की जगह पांच ऑप्शन दिए जाएंगे। किसी सवाल के जवाब के लिए चार की जगह पांच विकल्प होंगे। ऐसे में अगर कोई अभ्यर्थी चारों विकल्प नहीं भरता है तो उसे पांचवां विकल्प भरना होगा। ऐसा न करने पर नेगेटिव मार्किंग होगी और नंबर कट जाएंगे। इसके साथ ही अगर किसी अभ्यर्थी ने 10 फीसदी से अधिक सवालों के जवाब में पांचों विकल्प में से एक भी नहीं चुना तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

Exit mobile version