Site icon 24 News Update

चित्तौड़गढ़ जिले में थाना पारसोली पुलिस की कार्रवाई : बाईक सवार से 2 किलो 120 ग्राम अवैध अफीम जब्त, एक गिरफ्तार

Advertisements

24 News Updateजयपुर, 25 मार्च। चित्तौड़गढ़ जिले की थाना पारसोली पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध धरपकड़ कार्रवाई जारी रखते हुए सोमवार को बाईक सवार आरोपी बनवारी लाल धाकड़ पुत्र किशन लाल (40) निवासी गोपालपुरा थाना बेंगू के कब्जे से 2 किलो 120 ग्राम अफीम जब्त कर गिरफ्तार किया है। एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध रुप से मादक पदार्थों का परिवहन करने वाले तस्करों पर प्रभावी कार्रवाई के मध्यनजर एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह व डीएसपी बेगूं अंजलि सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी पारसोली प्रेम सिंह के नेतृत्व में एएसआई भैरुलाल, कांस्टेबल मनोज, प्रितम, दिनेश, शीश राम व रतन सिंह द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 चितौडगढ-कोटा फॉरलेन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पारसोली के सामने नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान बिछोर की तरफ से आई एक बाईक को रुकवाकर चैक किया तो मोटर साईकिल के साईड में लगे बैग के अन्दर एक प्लास्टिक की थैली में कुल 2 किलो 120 ग्राम अवैध अफीम पायी गई। उक्त अवैध अफीम व बाईक को जब्त कर आरोपी बनवारी लाल धाकड को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण का अग्रिम अनुसंधान जारी है।

Exit mobile version