Site icon 24 News Update

बाईक पर 560 ग्राम अवैध अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग भी डिटेन

Advertisements

24 न्यूज अपडेट चित्तौड़गढ़। जिले की पारसोली थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए गुरुवार को नाकाबंदी के दौरान एक बाईक पर 560 ग्राम अवैध अफीम ले जाते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं मामले में एक नाबालिग को डिटेन किया है। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पारसोली थाना पुलिस ने इस साल की यह आठवीं कार्यवाही की हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि अवैध रुप से मादक पदार्थों का परिवहन करने वाले तस्करो पर प्रभावी कार्यवाही करने के मध्यनजर एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह व डीएसपी बेगूं अंजलि सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी पारसोली प्रेमसिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में कानि. मनोज, प्रितम, जितेन्द्र, शीशराम, रतनसिंह व गोकुल द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड हेतु तेजपुर से नंदवई रोड पर सरहद गुढा के पास नाकाबंदी की जा रही थी। नाकाबंदी के दौरान नंदवई की तरफ से दो व्यक्ति एक हीरो स्पलेण्डर मोटर साईकिल पर आये जिनको रुकवाकर नाम पते पूछे गए तो दोनो घबरा गए। मोटर साईकिल चालक नाबालिग होकर उसके पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम तेजपुर पुलिस थाना पारसोली निवासी राजूलाल पुत्र सूडा रेगर होना बताया। उनके कब्जेशुदा मोटर साईकिल की तलाशी ली गई तो मोटर साईकिल की पेट्रोल टंकी के उपर रेग्जीन की जेब के अन्दर छिपा रखी एक प्लास्टिक की थैली में कुल 560 ग्राम अवैध अफीम पायी गई। नाबालिग बाल अपचारी एवं आरोपी राजूलाल रेगर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अवैध अफीम, मोटर साईकिल को जब्त किया गया।

Exit mobile version