Site icon 24 News Update

चित्तौड़गढ़ को महाकुंभ से पहले रेलवे का तोहफा:एक ट्रिप में चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन, मेवाड़ वासियों को मिलेगी सुविधा

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट चित्तौड़गढ़. अगले साल प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के मेले रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। मेले के दौरान उदयपुर सिटी से धनबाद और धनबाद से उदयपुर सिटी तक भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन चित्तौड़गढ़ जिले के चंदेरिया स्टेशन से होकर गुजरेगी। ऐसे में चित्तौड़गढ़ निवासियों के लिए भी कुंभ के मेले में पहुंचने में आसानी होगी।

एक ट्रिप में चलेगी यह स्पेशल ट्रेन उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि अगले साल 2025 में प्रयागराज में कुंभ का मेला आयोजित होगा। यह मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होगा। उसके लिए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। मेवाड़ से एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन संख्या 09609/09610, उदयपुर सिटी-धनबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन का एक ट्रिप होगा। यह 19 जनवरी को दोपहर 1 बजे उदयपुर सिटी से रवाना होगी। जो दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर चंदेरिया स्टेशन पहुंचेगी। यहां 5 मिनट रुकने के बाद 3 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी। यह ट्रेन जयपुर में रात के 8:55 पर पहुंचेगी और रात के 9:10 पर रवाना होकर अगले दिन रात के 9:00 बजे धनबाद पहुंचेगी। इसी तरह, धनबाद से आ रही गाड़ी 20 जनवरी को रात के 11:00 बजे रवाना होगी। जो तीसरे दिन जयपुर स्टेशन पर आधी रात के 1:30 पर पहुंचे की और रात के 1:40 पर रवाना होगी। उसी दिन यह ट्रेन सुबह 7:10 पर चंदेरिया स्टेशन पहुंचेगी। यहां 5 मिनट के ठहराव के बाद 7:15 पर रवाना हो जाएगी। ट्रेन सुबह 9:40 पर उदयपुर सिटी पहुंचेगी।

इस ट्रेन में होंगे 19 डिब्बे इस ट्रेन के चलने से चित्तौड़गढ़ से महाकुंभ में जाने वालों को सुविधा मिल पाएगी। यह ट्रेन राणाप्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गया, कोडरमा, हजारीबाग रोड, पारसनाथ और गोमोह स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसमें 2 सेकंड एसी, 4 थर्ड एसी, 9 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 19 डिब्बे होंगे।

Exit mobile version