Site icon 24 News Update

चांदीपुरा वायरस से शाहपुरा की 2 साल की बच्ची ने, पीपीई किट पहन कर किया अंतिम संस्कार, दोनों भाइयों के सेंपल उदयपुर भेजे

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, शाहपुरा (भीलवाड़ा)। राजस्थान में चांदीपुरा वायरस से दूसरी मौत हो गई। शाहपुरा की 2 साल की बच्ची ने अहमदाबाद (गुजरात) के हॉस्पिटल में इलाज के दौरान गुरुवार रात 11 बजे दम तोड़ दिया। इशिका के पिता हेमराज किसान हैं। उनके 3 बच्चों में इशिका सबसे छोटी थी। इशिका के दोनों बड़े भाइयों विनोद (14) और विवान (5) को हल्का बुखार है। शाहपुरा के इटड़िया गांव निवासी इशिका पुत्री हेमराज कीर 5 अगस्त से अहमदाबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती थी। शुक्रवार सुबह 9 बजे मेडिकल टीम और परिजन पीपीई किट में शव लेकर इटड़िया गांव पहुंचे। प्रशासन और मेडिकल टीम की मौजूदगी में कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत बच्ची का अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले खेरवाड़ा कस्बे के बलीचा गांव के रहने वाले हिमांशु (3) की 27 जून को गुजरात के हिम्मतनगर सिविल हॉस्पिटल में मौत हो गई थी। इशिका के ताऊ रामलाल ने बताया- इशिका को 4 अगस्त को बुखार आया था। बच्ची को गुलाबपुरा (भीलवाड़ा) के कोठिया कस्बे के पीएचसी में भर्ती करवाया गया। बच्ची की तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो 5 अगस्त को अजमेर के विजयनगर में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। विजयनगर में तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो 5 अगस्त को भीलवाड़ा के केशव हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। यहां से इसी दिन अहमदाबाद (गुजरात) के एक प्राइवेट हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। अगले दिन 6 अगस्त को बच्ची की चांदीपुरा वायरस की जांच की गई। 7 को बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। गुरुवार रात इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया।बच्ची की मौत के बाद शुक्रवार को फुलिया कला एसडीएम राजकेश मीणा, तहसीलदार अनिल चौधरी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीडी मीणा इटड़िया गांव पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग की टीमें इटड़िया गांव में घर-घर सर्वे कर रही हैं। पायरेट्रियम का छिड़काव किया जा रहा है। गांव में 500-600 घर हैं। आबादी करीब 3500 है। इशिका के भाइयों को शाहपुरा ले जाकर जांच करवाई जाएगी। बुखार के इलाज के लिए गांव में ही एक प्राइवेट डॉक्टर को दिखाया गया है। मेडिकल टीम ने दोनों के सैंपल लेकर उदयपुर भेजे हैं।

Exit mobile version