Site icon 24 News Update

घर से लापता हुईं बच्ची 500 मीटर दूर खेत में सोई हुई मिली, मेडिकल के लिए जिला हॉस्पिटल भेजा

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट शाहपुरा. शाहपुरा जिले के शक्करगढ़ थाना इलाके के खजुरी गांव में 3 साल की बच्ची लापता हुई तो हड़कंप मच गया।बच्ची कल शाम 6बजे घर के पास खेलते हुए अचानक गायब हो गई थी। माता पिता और परिजन ने आसपास तलाश किया लेकिन बच्ची नहीं मिली।
इसके बाद परिजन ने शक्करगढ़ थाने में किडनैप की सूचना दी। पुलिस रात 9 बजे गांव पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया। पुलिस के साथ डॉग स्क्वाड टीम भी पहुंची थी। टीम का डॉग बार बार एक खेत के कएं ऐसे में बच्ची के कुएं में गिरने की आशंका में देर रात अजमेर एसडीआरएफ को सूचना दी गई।एडिशनल एसपी बोलीं- कुएं में गिरने का शक हुआ
एडिशनल एसपी चंचल मिश्रा ने बताया- गुरुवार रात को करीब 8:30 बजे गांव से एक बच्ची के मिसिंग होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। परिजनों को आशंका थी की बच्ची का अपहरण हुआ है।इस पर डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर भेजा गया।डॉग स्क्वाड का डॉग बार-बार एक कुएं की ओर जा रहा था इसलिए यह डाउट हुआ की बच्ची शायद कहीं खेलते खेलते कुएं में न गिर गई हो।आज सुबह मौके पर एसडीआरएफ़ की टीम को बुलाया गया। कुएं का पानी निकाल खाली करवाया गया, लेकिन बच्ची कुंए में नहीं मिली।
प्रथम दृष्टिया बच्ची का किसी के द्वारा अपहरण किया जाना अथवा घर से ज्यादा दूर जाना प्रतीत नहीं हो रहा था। इसलिए उसकी सभी जगह फिर से तलाश करवाई। इसके बाद बच्ची घर से 500 मीटर दूर खेत में सोई हुई मिली।ज्वार के खेत में सकुशल मिली।बच्ची स्वस्थ है फिर भी भीलवाड़ा के जिला हॉस्पिटल में उसे मेडिकल के लिए भेजा है।
तीन मोटर लगाकर कुएं से पानी निकाला
एसडीआरफ की टीम सुबह 6 बजे मौके पर पहुंची थी। टीम ने 3 मोटर लगाकर कुएं का पानी निकलवाया। इस दौरान लोगों की भीड़ जुट गई।शुक्रवार सुबह 9 बजे कुआं पूरी तरह खाली हुआ, लेकिन बच्ची का पता नहीं लगा। इसके बाद आस-पास तलाश शुरू की गई।देर रात तक पूरे इलाके की पुलिस अलर्ट रही। वाहनों की लगातार चेकिंग की गई।पिता ने कहा- भगवान और पुलिस का शुक्रिया
बच्ची के पिता ने बताया -शाम करीब 6 बजे के आस पास बच्ची घर के बाहर खेल रही थी । थोड़ी देर बाद जब बच्ची बाहर नहीं दिखी तो हमने उसकी तलाश की। हमें शक हुआ कि बच्ची का कोई अपहरण कर ले गया है । रात 8 बजे पुलिस को सूचना दी। पुलिस घर पर आई और बच्ची को ढूंढ़ा। आज सुबह बेटी खेत में सोई हुई मिल गई।

Exit mobile version