24 News Update उदयपुर, 27 जून — शहर के चांदपोल इमली घाट क्षेत्र में गुरुवार शाम करीब 5:40 बजे एक एक्टिवा स्कूटी चोरी हो गई। चोरी की यह वारदात इमली घाट निवासी श्यामजी सीकलीगर की स्कूटी के साथ हुई, जो उन्होंने घर के बाहर खड़ी की थी। महज 10-15 मिनट के भीतर अज्ञात युवक स्कूटी लेकर फरार हो गया। श्यामजी सीकलीगर ने बताया कि वे शाम को ऑफिस से घर लौटे और स्कूटी घर के बाहर खड़ी कर अंदर चले गए। जब कुछ मिनट बाद बाहर लौटे, तो स्कूटी गायब थी। उनकी ब्लैक रंग की एक्टिवा का लॉक नहीं लगा हुआ था। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक साफ नजर आ रहा है, जो सीधे आया, स्कूटी को पीछे से उठाया और सेल्फ स्टार्ट करते हुए कुछ ही मिनटों में चांदपोल की ओर भाग गया। वीडियो देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक के पास स्कूटी स्टार्ट करने के लिए कोई मास्टर की या डुप्लीकेट चाबी रही होगी। वह लड़का बाएं हाथ में सफेद पट्टी बांधे हुए था, जो उसकी पहचान में सहायक हो सकती है। श्यामजी ने इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस थाने में रिपोर्ट के रूप में दर्ज करवा दी है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति इस संदिग्ध युवक को पहचानता हो या उसके बारे में कोई जानकारी हो तो तत्काल उन्हें या नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें। अगर किसी ने इस संदिग्ध युवक को चांदपोल, हाथीपोल, या आस-पास के क्षेत्रों में देखा हो — विशेष रूप से बाएं हाथ में पट्टी बांधे हुए — तो कृपया तुरंत पुलिस को सूचना दें। अथवा स्क्रीन पर दिख रहे नंबरों पर संपर्क करें।
चांदपोल इमली घाट पर एक्टिवा चोरी: सीसीटीवी में कैद हुआ संदिग्ध, मास्टर की से चोरी की आशंका

Advertisements
