24 न्यूज अपडेट. चंडीगढ़। कंगना रनोट ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ की महिला जवान पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। थप्पड़ मारने वाली जवान का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है। कंगना रनोट चुनाव जीतने के बाद भाजपा की कल होने वाली संसदीय दल की बैठक में शामिल होने के लिए विस्तारा एयरलाइन्स की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो रही थीं। सिक्योरिटी चेक के दौरान महिला जवान से कहासुनी हो गई। कंगना ने शिकायत कर महिला जवान को नौकरी से हटाने और उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। घटना दोपहर साढ़े 3 बजे की बताई जा रही है। रनोट एयरपोर्ट सिक्योरिटी चेक से निकल रही थीं, तभी उनकी इस महिला जवान से बहस हो गई। कंगना को थप्पड़ मारने वाली जवान किसान आंदोलन में दिए गए बयान से कंगना से आहत थी। इस जवान कोएयरपोर्ट पर मौजूद सिक्योरिटी ने कमांडेंट कमरे में बैठाकर रखा है। कंगना दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी हैं। इधर एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से बातया गया है कि अभी थप्पड़ मारने की शिकायत नहीं आई है। मगरएक महिला जवान ने कंगना रनोट के साथ गलत व्यवहार किया है, इसकी सूचना है। जांच चल रही हैं।
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हंगामा, कंगना का आरोप- सीआईएसएफ के महिला जवान ने मारा थप्पड़ मारा

Advertisements
