24 न्यूज अपडेट चंडीगढ़। चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएपफ की जिस महिला जवान ने कंगना रानौत को थप्पड़ जड़े थे उसे बहाल कर दिया गया है। महिला जवान कुलविंदर कौर को बहाल कर दिया गया है। अब उसे ट्रांसफर लेटर दिया गया है जिसमें तुरंत बेंगलुरु एयरपोर्ट में जाकर जॉइन करने के आदेश मिले हैं। सांसद को थप्पड़ मारने के बाद सस्पेंड कर दिया गया था। जवान पर मुकदमा दर्ज हुआ था। किसान संगठन कुलविंदर व एसजीपीसी समर्थन में आ गए थे व उन्होंने उस पर कार्रवाई का विरोध किया था। आपको बता दें कि दिल्ली में किसान आंदोलन के समय कंगना ने सुर्खियां बंटोरने के लिए 27 नवंबर 2020 को एक सोशल मीडिया पोस्ट की। जिसमेंएक महिला क पफौटो पर लिखा कि किसानों के प्रदर्शन में शामिल हुई यह महिला वही मशहूर बिलकिस दादी है, जो शाहीन बाग के प्रदर्शन में थी, जो 100 रुपए लेकर उपलब्ध है। कंगना ने जिस महिला की तस्वीर पोस्ट की, वह पंजाब में मानसा की किसान मोहिंदर कौर थीं। कंगना को बिलकिस बानो और मोहिंदर कौर को पहचानने में गलती हुई। हालांकि, कंगना ने बाद में यह पोस्ट डिलीट कर दी, लेकिन स्क्रीनशॉट वायरल हो गए। किसान मोहिंदर कौर ने कोर्ट में मानहानि का केस कर रखा हैं। कंगना को थप्पड़ मारने वाली कुलविंदर कौर पंजाब के कपूरथला की हैं। शादी जम्मू में हुई थी। उनके पति भी सीआईएसएफ में हैं। कुलविंदर के 2 बच्चे हैं। 6 से 7 साल की बेटी और बेटा 5 से 6 साल का है। ढाई साल से वे चंडीगढ़ में तैनात थीं।
कंगना को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ महिला जवान बहाल, बेंगलुरु ज्वाइन करने का आदेश

Advertisements
