24 न्यूज अपडेट. डूंगरपुर। विधानसभा चुनावों को लेकर पुलिस चाक चौबंद हो गई है। चौरासी सीट पर चुनाव हैं और पुलिस ने गुजरात बॉर्डर पर कई जगह नाकाबंदी कर रखी है जहां पर रोज सोना-चांदी, कैश, शराब आदि बरामद हो रहे है। केवल चुनावों के दिनों में ही कार्रवाई से इनता जखीरा पकड़ा जाता है तो सोचिये, आम दिनों में यहां पर पुलिस व प्रशासन की मिलीभगत से ना जाने क्या होता होगा। बहरहाल, अभी खबर ये है कि कुआ थाना पुलिस और एफएसटी की टीम ने शराब से भरी एक कार को जब्त किया है। कार से करीब ढाई लाख की शराब बरामद करते हुए एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रामेंग पाटीदार ने बताया कि चौरासी विधानसभा उपचुनाव को लेकर एसपी मोनिका सैन ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर विशेष निर्देश दिए हैं। डूंगरसारण बॉर्डर पर कुआ थाना पुलिस व एफएसटी की टीम ने नाकेबंदी कर रखी थी। इस दौरान दरियाटी की ओर से आ रही एक कार को रुकवाया तो कार ड्राइवर ने अपना नाम बाड़मेर निवासी जयसिंह बताया। वहीं, पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो कार में भारी मात्रा में शराब मिली। ड्राइवर जयसिंह से शराब के परिवहन संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो उसके पास कोई दस्तावेज नहीं थे। जिसके चलते पुलिस ने कार व शराब को जब्त करते हुए आबकारी अधिनियम में ड्राइवर जयसिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कार से शराब के 38 कार्टन बरामद किए हैं। जब्त शराब की कीमत करीब ढाई लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
गुजरात बॉर्डर पर कार से पकड़ी करीब ढाई लाख की शराब, एक तस्कर गिरफ्तार

Advertisements
