
24 न्यूज अपडेट उदयपुर। उदयपुर 07 अगस्त /शहर में 2006 से कावड़ यात्रा की शुरूआत करने वाले शिव महोत्सव समिति की ओर से शुक्रवार को प्रातः 8.30 बजे गंगु कुंड से उभयेश्वर महादेव तक की 21 किलोमीटर तक की निकाली जाने वाली 19वीं विशाल कावड यात्रा में अधिक से अधिक जानभागी हो इसके लिए बुधवार को अध्यक्ष यज्ञ नारायण शर्मा, महेश भावसार, सुरेश रावत, पूर्व बार अध्यक्ष रामकृपा शर्मा, पूर्व पार्षद जगत नागदा, डॉ. ओम साहू, राजकुमार चौधरी, वेदांत औदिच्य, अक्षय दत्त व्यास, संतोष शर्मा, कृष्णकांत कुमावत, राजु दमामी, संतोष साहू के नेतृत्व में आयड़, सुथारवाडा, विश्वविद्यालय मार्ग, बेकनी पुलिया, कालकामाता रोड़, ग्रामीण क्षेत्रों में पुष्कर लाल दवे, देवानंद शुक्ला, चेतन वैष्णव के नेतृत्व में झाडोल, पाई, उंदरी, मोरवानिया, उभयेश्वर गांव में आमजन को पीले चावल व पत्रक देकर कावड यात्रा में आने का न्यौता दिया। समिति द्वारा शहर एवं गांवो में कावड यात्रा मंें आने के बेनर भी लगाये गये है।
समारोह संयोजक रामकृपा शर्मा ने बताया कि कावड़ियें प्रातः 06 बजे से अपने अपने वाहन, बसों से गंगु कुंड पर आना प्रारंभ हो जायेग,े जहॉ पर समिति की ओर से चाय व नाश्ते की व्यवस्था की जायेगी।
इस रास्ते से जायेंगे कावड़िये :-
कावड यात्रा आयड़, अशोक नगर, शक्ति नगर, टाउन हॉल, बापू बाजार, देहली गेट, तीज का चौक, मंडी की नाल, मोचीवाडा, घंटाघर, जगदीश चौक, गडिया देवरा, चांदपोल, ब्रहमपोल, दुधिया गणेश जी, रामपुरा, गोरेल्ला, धार, मोरवानिया होते हुए उभयेश्वर महादेव पहुंचेगी जहा गंगा जल से महादेव का अभिषेक किया जायेगा। जहॉ शहर से आने वाले भक्तों एवं कावडियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है।
पुष्प वर्षा से कावड यात्रा का होगा स्वागत:- मिडिया प्रभारी कृष्णकांत कुमावत ने बताया कि कावड यात्रा का पूरे रास्ते 201 गेट लगा पुष्प वर्षा से स्वागत किया जायेगा। पूरे रास्ते में विभिन्न सामाजिक, राजनेतिक व धार्मिक संगठनों द्वारा कावडियों के लिए पानी, मिल्क रोज, आईसक्रीम, फु्रट्स की व्यवस्था की गई।
इनकी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था:- शहर से निकलने वाली कावड़ यात्रा को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए महादेव धर्मोत्सव समिति के अध्यक्ष मानसिंह हाडा, संयोजक विजय वैष्णव, देवेन्द्र बैरवा नरेश वैष्णव, सुरेश रावत के सानिध्य में उनकी टीम के सदस्य केसरिया टीशर्ट में भाग लेगे तथा पूरे रास्ते मे सुरक्षा का ध्यान रखेगे तथा कावड़िये को किसी भी प्रकार की दिक्कत या घटना होने पर वे उनका पूरा ध्यान रखेगे। यात्रा के पिछे एम्बुलेंस एवं बसों की व्यवस्था भी गई है कोई कावडिया अथवा बुजूर्ग व्यक्ति बीच रास्ते में चलने में असमर्थ हो तो उसे बस बैठा कर ले जाया जायेगा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.