Site icon 24 News Update

खुलासा : पत्नी से अवैध संबंध के शक में दोस्तों के साथ मिलकर की थी युवक की हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. डूंगरपुर। चितरी थाना पुलिस ने 21 दिन पहले एक युवक की हत्या की वारदात का खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। युवक ने अपनी ही पत्नी से अवैध संबंधों के शक में युवक को लात-घूसों और लट्ठ के साथ मारा व उसका गला घोंटकर जान ले ली। उसके बाद शव को 3 किलोमीटर दूर दिवड़ा बड़ा से किशनपुरा जाने वाले मैन रोड पर फेंक दिया। थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने बताया कि 8 जनवरी को दिवड़ा बड़ा से किशनपुरा मैन रोड पर लहूलुहान हालत में युवक का शव मिला था। कई गहरे घाव और चोट के निशान थे। पहचान फकीरा ताबियाड (45) पुत्र मावजी ताबियाड निवासी किशनपुरा दिवड़ा बड़ा के रूप में हुई। कॉल डिटेल खंगाली तो सुराग लगे। दिनेश डोडियार (40) पुत्र रूपा डोडियार निवासी दिवड़ा बड़ा फला भीलवा डूंगरी को डिटेन कर लिया। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो टूट गए। बताया कि उसने साथी संजय (21) पुत्र मक्सी बामणिया निवासी भिलुड़ा फला बामनियावाडा, राजू उर्फ राजेश (24) पुत्र कचरालाल बामणिया और मुकेश (28) पुत्र वक्सी कुवोत मीणा निवासी भिलुड़ा के साथ मिलकर हत्या की थी। दिनेश ने पुलिस से कहा कि मृतक फकीरा ताबियाड के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंधों के शक में साथियों के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। मृतक फकीरा को परतापुर में भजन मंडली में जाना बताकर उसे अपने साथ टवेरा गाड़ी में बैठाकर ले गए। इसके बाद राजपुर से लिमडी जाने वाले डामर रोड के पास ही जेठाना के कच्चे रास्ते पर उसके साथ लात-घूसों और लट्ठ से मारा। गले में फंदा डालकर गला घोंटकर मार डाला। इसके बाद हत्या को एक्सीडेंट बताने के लिए आरोपियों ने शव को टवेरा में डाला और दिवड़ा बड़ा से किशनपुरा रोड पर फेंककर भाग गए।

Exit mobile version