Advertisements
उदयपुर। राजस्थान समाज सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा मंगलवार को मटून क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय खरबड़िया में स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए।
24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. संस्थान की सेवा टीम से जुड़े युगल किशोर जोशी ने बताया कि खरबड़िया स्कूल में कक्षा एक से पाचवीं तक सभी बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। संस्थान की टीम जब गिर्वा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत मटून स्थित इस स्कूल में पहुंची तब ज्यादातर बच्चे बिना स्वेटर के ही स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे।

