Advertisements
24 न्यूज अपडेट उदयपुर। राजस्थान समाज सेवा संस्थान उदयपुर की और से उदयपुर जिले के पहाड़ी क्षेत्र में स्थित सरकारी स्कूल के बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। संस्थान की सेवा टीम से जुड़े युगलकिशोर जोशी ने बताया कि गोगुंदा पंचायत समिति क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुभाषपुरा में बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। उदयपुर शहर से 27 किलोमीटर दूर इस स्कूल में बच्चों को चप्पल भी बांटे गए। प्रधानाध्यापक दिनेश शर्मा ने राजस्थान समाज सेवा संस्थान के इस प्रयास की सराहना की। संस्थान अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि जरूरतमंद बच्चों को सर्दी से बचाने यह अभियान लगातार जारी है। कोई भी समाजसेवी भी इसमें सहयोगी बन सकता है। इस सीजन में अब तक तीन स्कूलों में स्वेटर वितरित किए जा चुके है

