24 न्यूज अपडेट उदयपुर। राजस्थान लोकसेवा आयोग (आरपीएससी) की एसआई भर्ती परीक्षा-2021 के पेपर लीक मामले में एसओजी ने गुरुवार को कोर्ट में 2,369 पेज की चार्जशीट पेश की जिसमें 17 ट्रेनी एसआई और पेपर लीक के मास्टरमाइंड जगदीश ज्याणी सहित 25 आरोपियों पर आरोप तय हुए हैं। अब आरोपों पर आगे कार्रवाई होगी। एसओजी की 15 सदस्यों की टीम कोर्ट में चार्जशीट की कॉपियां लेकर आई और मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट (जयपुर महानगर-2) में पेश की। इस मामले में परसों सुनवाई होनी है। अब तक 36 ट्रेनी एसआई गिरफ्तार हो गए हैं। एसओजी ने 36 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया हैं। पेपर लीक मास्टरमाइंड जगदीश ज्याणी सहित 7 को एसओजी पकड चुकी हैं। कुछ आरोपियों के विदेश भागने की सूचना भी है। 11 ट्रेनी एसआई और एक कांस्टेबल को कोर्ट ने 12 अप्रैल को जमानत दी थी। हाईकोर्ट में सुनवाई हुई और आरोपियों की रिहाई पर रोक लगा दी थी। एसआई भर्ती का पेपर लीक होने और डमी अभ्यर्थी बिठाने की जानकारी मिलने पर एसओजी ने जांच आगे बढ़ाई और ट्रेनिंग ले रहे 36 ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया. इस बीच पेपर लीक गिरोह का मास्टरमाइंड जगदीश ज्याणी भी एसओजी के हत्थे चढ़ गया. एसओजी ने पेपर लीक मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पड़ताल में सामने आया कि जयपुर के एक परीक्षा केंद्र से पेपर चुराकर वाट्सएप के जरिए गिरोह के सरगना जगदीश तक पहुंचाया गया. उसने अपने नेटवर्क के जरिए यह पर्चा कई अभ्यर्थियों को दिया था।
कोर्ट में पेश की 2,369 पेज की चार्जशीट, एसओजी ने 17 थानेदार और मास्टरमाइंड जगदीश सहित 25 को बनाया आरोपी

Advertisements
