कविता पारख
24 न्यूज अपडेट निम्बाहेड़ा। हर साल की तरह इस साल भी नगर की कृषि उपज मण्डी परिसर स्थित हज़रत इमली वाले बाबा साहब के आस्ताने पर मण्डी मजदूर यूनियन की और से शनिवार को चादर शरीफ का जुलूस शानो शौकत से निकाला गया एवं आस्ताने पर चादर पेश कर देश में अमन चौन खुशहाली की दुआ मांगी।
कृषि मण्डी टेंपो यूनियन अध्यक्ष लियाकत खान ने बताया कि हर साल कृषि उपज मण्डी के मजदूर यूनियन द्वारा हजरत इमली वाले बाबा साहब के उर्स के रूप में मनाते है इस बार भी शानो शौकत से चादर शरीफ का जुलूस निकाला गया जो 03 अगस्त बरोज शनिवार को बाद नमाज-ए-जोहर बस स्टैण्ड स्थित हजरत केली वाले बाबा साहब की दरगाह परिसर से शुरू होकर कृषि मण्डी पहुंचा। जुलूस के दौरान बैंड में सूफी कलाम चल रहे थे अकीदत मंद हाथों में चादर लिए चल रहे थे। जुलूस के मण्डी परिसर पहुंचने के बाद हजरत इमली वाले बाबा साहब के आस्ताने आलिया पर चादर पेश कर देश में अमन चौन खुशहाली की दुआ मांगी। तत्पश्चात जायरीनों को लंगर तकसीम किया गया। चादर शरीफ के जुलूस में नगर के प्रमुख समाजसेवी एवं सीके ग्रुप के डायरेक्टर इमरान खान एवं हाजी वसीम खान ने शिरकत की, जिनका मजदूर यूनियन की और से दस्तारबंदी एवं गुलपोशी कर इस्तकबाल किया गया, इसके साथ ही मजदूर यूनियन अध्यक्ष अलीशेर खान, टेंपो यूनियन अध्यक्ष लियाकत खान, ठेकेदार अनवर खान, पूर्व पार्षद अहमद खान का भी इस्तकबाल किया गया।
इस मौके पर हाफिज मोहम्मद जीशान, हाजी अब्दुल्ला खान, हाजी अख्तर पटेल, मौलाना मोहम्मद साजिद, भाया बैट्री, हाजी जाहिद खान बैट्री वाले, ठेकेदार अनवर खान, शाहिद खान, उमर, अमजद, कालू, इमरान, अकबर, चुन्नू, अहमद, भईयू, गोपाल ठाकुर, दीपक, राजू, बबलू, लालू आदि मण्डी मजदूर यूनियन के सभी कार्यकर्ता मौजूद थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.