24 न्यूज अपडेट, उदयपुर: उदयपुर से होकर गुजरने वाली कामाख्या-उदयपुर सिटी रेलसेवा आगामी 1 मई को अपने निर्धारित समय से 5 घंटे की देरी से रवाना होगी। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल पर तीसरी रेलवे लाइन बिछाने के कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा, जिसका असर कामाख्या-उदयपुर ट्रेन के साथ-साथ कुछ अन्य रेल सेवाओं पर भी पड़ेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण ने बताया कि कुसम्ही-गोरखपुर कैंट-गोरखपुर जंक्शन के बीच नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेलगाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन और आंशिक रद्द भी किए गए हैं।
आंशिक रूप से रद्द रेलसेवा (प्रारम्भिक स्टेशन से):
गाड़ी संख्या 12556, बठिण्डा-गोरखपुर रेलसेवा (प्रस्थान तिथि 26.04.25) बस्ती स्टेशन तक ही चलेगी, बस्ती-गोरखपुर के मध्य रद्द रहेगी।
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली रेलसेवा (प्रारम्भिक स्टेशन से):
गाड़ी संख्या 19269, पोरबंदर-मुजफ्फरपुर रेलसेवा (प्रस्थान तिथि 25.04.25) लखनऊ जं., मॉ चेल्हा देवी धाम प्रतापगढ, वाराणसी, औडिहार जं., छपरा होकर चलेगी। इस कारण यह गोण्डा, गोरखपुर सहित कई स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
पुनर्निर्धारित प्रस्थान समय वाली रेलसेवा (प्रारम्भिक स्टेशन से):
गाड़ी संख्या 19616, कामाख्या-उदयपुर सिटी रेलसेवा (प्रस्थान तिथि 01.05.25) कामाख्या से 05 घंटे की देरी से रवाना होगी।
उदयपुर आने-जाने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या पूछताछ नंबरों से नवीनतम जानकारी प्राप्त कर लें।
कामाख्या-उदयपुर रेलसेवा 5 घंटे देरी से, तीसरी लाइन कार्य से अन्य ट्रेनें भी प्रभावित

Advertisements
