Advertisements
24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। रेलवे द्वारा चितौडगढ-उदयपुर सिटी रेलखंड के भूपाल सागर स्टेषन पर अतिरिक्त लूप लाइन डालने हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगीः-
रेगूलेट रेलसेवाए (प्रारम्भिक स्टेशन से)
- गाडी संख्या 09721, जयपुर-उदयपुर सिटी रेलसेवा जो जयपुर से प्रस्थान करेगी वह दिनांक 03.05.25 से 05.05.25 तक कपासन स्टेशन पर 20 मिनट रेगूलेट रहेगी।
- गाडी संख्या 19605, मदार जं.- उदयपुर सिटी रेलसेवा जो मदार जं. से प्रस्थान करेगी वह दिनांक 06.05.25 को कपासन स्टेशन पर 31 मिनट रेगूलेट रहेगी।
रीशड्यूल रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से) - गाडी संख्या 09721, जयपुर-उदयपुर सिटी रेलसेवा दिनांक 06.05.25 को जयपुर से अपने निर्धारित समय से 02 घंटे 30 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी।
- गाडी संख्या 19606, उदयपुर सिटी-मदार जं. रेलसेवा दिनांक 06.05.25 को उदयपुर सिटी से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 30 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी।

